गंभीर रूप से झुलसा रहवासी
देवास .
रामकृष्ण नगर के मकान में आग लग गई। आग की सूचना पर नगर निगम अमला पहुंचा और काबू पाया। बताया जाता है केमिकल रखा होने से अचानक आग लग गई। आग ने मकान को अपनी चपेट मे ले लिया आग से घर मे रहने वाले संजय मेहता झुलस गए। मकान मे कई किलो ड्रम मे रखा केमिकल भी मिला है । संजय को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें इंदौर रैफर कर दिया।