22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने नहीं बनाई सेव की सब्जी, 17 साल तक अलग रहे दंपती, जज ने कहा – बनाकर खिलाओ और हो गई सुलह

जज ने 50 रुपए देकर बुलवाई सेव :- रिटायरमेंट के दो साल पति ने इसलिए घर छोड़ दिया था कि पत्नी ने सेव की सब्जी बनाकर नहीं खिलाई थी मामला 2016 में तब कोर्ट पहुंचा जब पति ने पेंशन की रकम अपने खाते में शुरू करवा दी पति महाराष्ट्र के बुलढाना के मातोड़ गांव में झोपड़ी बनाकर रहने लगा

2 min read
Google source verification

देवास

image

Reena Sharma

Nov 28, 2019

पत्नी ने नहीं बनाई सेव की सब्जी, 17 साल तक अलग रहे दंपती, जज ने कहा - बनाकर खिलाओ और हो गई सुलह

पत्नी ने नहीं बनाई सेव की सब्जी, 17 साल तक अलग रहे दंपती, जज ने कहा - बनाकर खिलाओ और हो गई सुलह

देवास. रिटायर दंपती जिस छोटी सी बात को लेकर अलग हुए, उसी को सुलह का आधार बनाकर कोर्ट ने उनकी 17 साल की दूरी मिटा दी। मामला देवास का है। दंपती सेव की सब्जी नहीं बनाने की बात पर 17 साल एक-दूसरे से दूर रहे। जज ने 50 रुपए देकर कोर्ट में सेव बुलवाई। पत्नी को देकर कहा कि सब्जी बनाकर पति को खिलाओ। घर पर पत्नी ने सब्जी बनाई। पति ने खाई और दोनों एक हो गए।

must read : VIDEO : महापौर-निगमायुक्त बोले - बदबू सिर्फ अफवाह, शहर को किया जा रहा बदनाम, जिम्मेदारों को लगाई फटकार

देवास के विमलराव बैंक प्रेस नोट से रिटायर हुए थे। उनकी उम्र 79 और पत्नी की 72 साल है। रिटायरमेंट पर मिला पैसा तो उन्होंने पत्नी को सौंप दिया। देवास का मकान भी पत्नी के नाम करवा दिया। पेंशन भी पत्नी के खाते में आने लगी। रिटायरमेंट के दो साल बाद की बात है, एक दिन पति ने पत्नी से कहा- मुझे सेव की सब्जी खाना है। पत्नी ने कहा- सेव लाकर दो। पति ने कहा- पैसे दो। पत्नी ने कहा- नौकरी में थे, तब भी तो लाते थे। पति ने कहा- सब तो तुम्हें सौंप दिया, अब पैसा कहां है। पत्नी ने सब्जी नहीं बनाई। पति इतना गुस्सा हुए कि अगले दिन बिना बताए चले गए।

must read : VIDEO : आर्मी कर्मचारी की बहू का छीना पर्स, फैल गई सनसनी, सीसीटीवी कैमरे में बदमाश की हरकत कैद

महाराष्ट्र में रहने लगे थे

महाराष्ट्र के बुलढाना के मातोड़ गांव में झोपड़ी बनाकर रहने लगे। मामला 2016 में तब कोर्ट पहुंचा जब पति ने पेंशन की रकम अपने खाते में शुरू करवा दी। मालूम पड़ा कि महाराष्ट्र के मातोड़ गांव की बैंक से पेंशन निकल रही है। पुलिस वहां पहुंची और पति को द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश गंगाचरण दुबे की कोर्ट में पेश किया। पति ने अपना कष्ट बताया कि जो पत्नी मुझे सेव की सब्जी बनाकर नहीं खिला सकती, उसको पैसा क्यों दूं।

must read : VIDEO : आउटलेट खोले जाने पर विरोध, कोर्ट में आज पैरवी नहीं करेंगे वकील, केसों की सुनवाई होगी प्रभावित

फिर फंसा पेंच, पति बोला- सात फेरों की कसम निभाई नहीं

पति-पत्नी के बीच विवाद लगभग सुलझ ही गया था कि पति के एक सवाल ने फिर मामले में नया पेंच फंसा दिया। पति ने कोर्ट में कहा- पत्नी ने सात फेरों की कसम तो निभाई नहीं। कैसे मान लूं कि सब ठीक है। कोर्ट से पति ने कहा- साईं बाबा के सामने शपथ ले तो मानूंगा। न्यायाधीश ने शिर्डी जाने के लिए कहा तो पति बोले- पैसे नहीं है। न्यायाधीश ने फिर 1500 रुपए इकट्?ठे करके दिलवाए। दोनों शिर्डी गए, वहां से वापस आए। 26 नवंबर को संविधान दिवस पर दोनों ने राजीनामा कर लिया।