29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्ल्स हॉस्टल में लगातार बिगड़ी 12 छात्राओं की तबीयत से मचा हडक़ंप

गल्र्स हॉस्टल में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक के बाद एक छात्राओं की तबीयत बिगडऩे लगी।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Sep 14, 2018

cg news

गर्ल्स हॉस्टल में लगातार बिगड़ी 12 छात्राओं की तबीयत से मचा हडक़ंप

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गल्र्स हॉस्टल में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक के बाद एक छात्राओं की तबीयत बिगडऩे लगी। पिछले दो दिनों में 12 छात्राओं को वायरल फीवर के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी का ब्लड टेस्ट लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। इनमें से तीन अपने परिजनों के साथ लौट गई।

इन दिनों अंचल में डेंगू की दहशत है। इस बीच शहर के गल्र्स हॉस्टल में उस समय हडक़ंप मच गया, जब यहां की छात्राओं की एक-एक कर तबीयत खराब होने लगी। गुरूवार को यहां माध्यमिक शाला में पढऩे वाली कुसुमलता कंवर, हर्षिता मरकाम, नंदनी ध्रुव, डिकेश्वरी, धात्रि ध्रुव, डिगेश्वरी आदि छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में हास्टल अधीक्षक ने सभी छात्राओं को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। एक साथ कई छात्राओं के बीमार पड़ते ही अस्पताल प्रशासन भी सकते में आ गया। तत्काल मेडिकल विशेषज्ञ डा. आभा हिशीकर ने सभी छात्राओं का जांच कर उनका इलाज किया।

चिकित्सा सूत्रों के मुताबिक इन छात्राओं को वायरल फीवर की शिकायत हैं, फिर भी अस्पताल प्रबंधन मलेरिया जांच के लिए ब्लड का सेम्पल लेकर लैब भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मर्ज का सही-सही पता चलेगा। गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले बुधवार को भी तीन छात्राओं की सेहत बिगडऩे के बाद अस्पताल लाया गया था, लेकिन बाद में जब उनकी स्थिति सामान्य हुई, तो परिजनों ने घर ले गया।

चिकित्सक, आभा हिशीकर ने बताया छात्राओं को वायरल फीवर है। जांच के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया है। ब्लड का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
शिविर लगाने की मांग
बताया गया है कि हास्टल में 60 छात्राएं रहती हैं। बारिश के मौसम में सर्द-गर्म के चलते छात्राओं की बिगड़ी सेहत को देखते हुए आजाक के सहायक आयुक्त बीआर बंजारे ने यहां स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की है, जिस पर सीएमओ डा. डीके तुर्रे ने डाक्टरोंं की एक टीम हास्टल भेजने की बात कही है।

Story Loader