16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमतरी में बड़ा हादसा! अंगारमोती मंदिर से लौट रहा वाहन पलटा, 7 श्रद्धालु घायल… मची अफरा-तफरी

Road Accident: गंगरेल स्थित अंगारमोती माता का दर्शन कर लौट रहे सैलानियों से भरी स्कार्पियों शीतला माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

2 min read
Google source verification
ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत (Photo source- Patrika)

ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत (Photo source- Patrika)

Road Accident: गंगरेल स्थित अंगारमोती माता का दर्शन कर लौट रहे सैलानियों से भरी स्कार्पियों शीतला माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में 7 लोग घायल हो गए है। सूचना मिलने पर रक्तदान सेवा समिति के शिवा प्रधान मौक पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो घायलों के सिर में गंभीर चोट आई है।

घायल कुलदीप साहू ने बताया कि सभी ग्राम कोसरंगी (खरोरा) के निवासी हैं। 15 जुलाई को स्कार्पियों क्रमांक-सीजी-04-एचसी-6304 में सवार होकर बस्तर स्थित दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी के दर्शन के लिए गए थे। बस्तर से वापसी के दौरान टाटामारी से होते हुए वे सभी 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे धमतरी गंगेरल स्थित अंगारमोती धाम पहुंचे। माता की पूजा-अर्चना करने के बाद सभी स्कार्पियों में सवार होकर वापस कोसरंगी जाने के लिए निकले थे तभी गंगरेल मोड़ शीतला मंदिर के पास वाहन के चक्के में एक बड़ा पत्थर आने से अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस घटना में वाहन सवार 7 लोगों को चोटे आई है। सूचना मिलने पर रूद्री टीआई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि वाहन गौतम साहू नामक व्यक्ति का है। स्कार्पियों वाहन भी वही चला रहा था। सभी एक ही परिवार के हैं।

हादसे में ये हुए घायल

घटना में कुलदीप साहू (20) पिता खूबचंद साहू, आनंद यादव (22) पिता लीलाधर साहू, हिमांश कंडरा (20) पिता रमेश कंडरा, जय कुमार साहू (19) पिता विसंभर साहू, युवराज यादव (17) पिता दुर्गा यादव को चोट आई है। इनमें से कुलदीप साहू और हिमांश साहू के सिर में गहरी चोट लगी है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

अंगारमोती माता के दर्शन के बाद कोसरंगी के स्कार्पियों सवार अपने घर वापस लौट रहे थे। वाहन में 10 लोग सवार थे। शीतला माता मंदिर के पास वाहन पलट गई। इससे 7 सैलानी घायल हुए हैं। वाहन मालिक ही वाहन चला रहा था। इस मामले में शिकायत नहीं हुई है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। अमित बघेल, रूद्री थाना प्रभारी