18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: बस्तर में खड़ी ट्रक से जा भिड़ी यात्री बस, ड्राइवर-हेल्पर की मौके पर मौत, 30 लोग थे सवार

Road Accident: बस्तर जिले में सोमवार अल सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 30 से अधिक यात्री बाल-बाल बचे।

less than 1 minute read
Google source verification
खड़ी ट्रक से जा भिड़ी यात्री बस (फोटो सोर्स- पत्रिका)

खड़ी ट्रक से जा भिड़ी यात्री बस (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Road Accident: बस्तर जिले में सोमवार अल सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस बस्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत माजीसा पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक और महिला हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 30 से अधिक यात्री बाल-बाल बचे। बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि इस सड़क हादसे में बस चालक सतेंद्र सिंह 35 वर्ष निवासी दुर्ग व हेल्पर पुष्पा 20 वर्ष निवासी बीजापुर की मौत हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब चालक को झपकी आ गई और नियंत्रण खो बैठा। तेज रतार में चल रही बस सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर के बाद ड्राइवर बुरी तरह बस में ही फंस गया। उसे बाहर निकालने के लिए कटर लाना पड़ा।

बस यात्राओं में सुरक्षा के सवाल

यात्री और परिजन इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं। इस हादसे ने एक बार फिर रात में लंबी दूरी की बस यात्राओं में सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के समय चलने वाली लंबी दूरी की बस सेवाएं अक्सर आरामदायक और समय की बचत का माध्यम मानी जाती हैं, लेकिन लगातार हो रहे सड़क हादसों ने इनकी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई बार ड्राइवरों की थकान, ओवरटाइम ड्राइविंग, खराब सड़कें, वाहनों की अनदेखी मेंटेनेंस और प्रशासन की ढिलाई इन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनती है।