8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election: 72,167 वोटर चुनेंगे महापौर, अंतिम मतदाता सूची जारी, अब आरक्षण का इंतजार

CG Election: नगर निगम सहित पांच नगर पंचायतों को मिलाकर इस बार मतदाताओें की संख्या 109985 है। पिछले चुनाव में मतदाताओं की संख्या 106441 बताई गई..

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

CG Election: नगरीय निकाय चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। जिले में एक नगर निगम और पांच नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। नगर निगम सहित पांच नगर पंचायतों को मिलाकर इस बार मतदाताओें की संख्या 109985 है। पिछले चुनाव में मतदाताओं की संख्या 106441 बताई गई। धमतरी नगर निगम क्षेत्र में कुल 72167 मतदाता है।

CG Election: जनवरी में संभावित चुनाव

इनमें पुरूष मतदाता 34338, महिला मतदाता 37827 है। इस तरह 3489 महिला मतदाता ज्यादा है। नगर पंचायत आमदी में 5728, कुरुद में 11096, मगरलोड में 4909, भखारा में 6298, नगरी में 9787 मतदाता है। सूत्रों ने बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आचार संहिता लगने की संभावना है। जनवरी में निकाय चुनाव संभावित है।

यह भी पढ़ें: CG Election: नगरीय निकाय चुनाव की लिमिट तय, अब इतने रुपए ही खर्च कर सकेंगे पार्षद प्रत्याशी

इधर दावेदार अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इस बार नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव साथ-साथ होने की संभावना है। पंचायतों में उमीदवारों के आरक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रथम चरण में बैठक होगी। इसके बाद आरक्षण की प्रक्रिया की जाएगी।

महापौर व अध्यक्ष पदों का आरक्षण शासन करेगी। वार्ड पार्षदों का आरक्षण कलेक्टरों के माध्यम से होगा। इस बार नगरीय निकायों में महापौर व अध्यक्ष का चुनाव सीधे मतदाता करेंगे। भाजपा-कांग्रेस के संभावित दावेदार तैयारी में जुटे हैं।