
शहर जा रहे युवक को रास्ते में याद आया काम, जब वापस लौटा घर तो सामने खड़ी थी मौत
धमतरी. धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई।
भखारा पुलिस ने बताया कि मंगलवार को वार्ड क्रमांक 6 निवासी अगम निषाद (53) वर्ष अपनी बाइक से रायपुर रोड की ओर जा रहा था। इस बीच कुछ काम आ जाने के कारण वापस घर आने सिद्धार्थ चौक से मुड़ रहा था कि, तभी धमतरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार से उसे ठोकर मार दिया। इससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया।
दुर्घटना में उसे सिर में गंभीर रूप से चोटें आई। राहगीरों की मदद से तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य गुजरा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। यहां भी इलाज के बाद हालत में अपेक्षित सुधार नहीं आया। इस पर उसे मेकाहारा रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक से रायपुर रोड़ की ओर जाने को निकला था तभी अचानक उसे कोई काम याद आ गया। घर की आेर जाने के लिए जैसे ही युवक ने अपनी बाइक मोड़ी सामने से आती तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया पर हालत नाजुक होने के कारण उसे रायपुर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक अन्य घटना में धमतरी में एक युवक का बांया पैर कांटना पड़ा। छत्तीसगढ़ में छोटी रेल लाइन में चढ़ते वक्त एक युवक का पैर फंस गया जिससे स्थानीय नवागांव निवासी युवक राजा यादव (20)का बायां पैर कट गया।
Published on:
20 Sept 2018 12:48 pm

बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
