
आधार कार्ड में अपडेट के लिए लाइन में खड़े लोग ( Photo - Patrika )
Aadhar Update: आधार कार्ड में नाम, सरनेम, जन्मतिथि और पता सुधरवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की अंक सूची, पैन कार्ड या अन्य दस्तावेज की जरूरत पड़ रही है, जो लोग बोर्ड कक्षा तक पढ़े हैं, उनका तो आसानी से आधार अपडेट हो रहा। लेकिन जो सिर्फ तीसरी या 4 चौथी तक पढ़े हैं उन्हें आधार अपडेशन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में करीब 10 लाख लोगों का आधार कार्ड रजिस्टर्ड है। इनमें से 30 फीसदी लोगों के आधार कार्ड में हितग्राही का नाम, जन्म तिथि और पता में त्रुटि हैं। इसे सुधरवाने के लिए नागरिक आधार सेवा केन्द्र में पहुंच रहे है, लेकिन नियमों के पेंच के चलते उन्हें जन्मतिथि त्रुटि सुधार करवाने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ रही है।
नागरिक धीरेन्द्र साहू, मेनका देवांगन, तुलसी निर्मलकर ने बताया कि उनके आधार कार्ड में जन्मतिथि और पता गलत अंकित है। सुधार करवाने में परेशानी हो रही है। बताया गया है कि यूआईडीए ने आधार अपडेट को लेकर आधार (एनरोलमेंट एंड अपडेट) रेग्यूलेशंस 2016 में सब रेगुलेशन जोड़ा गया है।
इसके तहत जन्म तारीख, महीना में संशोधन तो आसानी से हो हो रहा है, लेकिन साल वाले ऑप्शन में एक साल आगे या एक साल पीछे का ही हो रहा है। यदि जन्म वर्ष में पांच साल से अधिक की गड़बड़ी है, तो संशोधन के लिए यूआईडीए के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा जन्म तिथि में सुधार करवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा की अंकसूची, पेन कार्ड या पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है।
यदि इनमें से किसी में भी जन्म तिथि में अंतर है, तो लोगों को जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए तहसील और निगम दफ्तर का चक्कर काटना पड़ रहा है। समाधान नहीं होने से कई परिवार भटक रहे हैं।
नागरिक सुरेश मरकाम, पुनाराम साहू, हेमंत दीवान ने बताया कि पहले आधार कार्ड में जन्मतिथि, पता या पति के नाम में संशोधन कराने के लिए पेनकार्ड, शपथ पत्र, पोसपोर्ट या अन्य शासन से मान्यता प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर त्रुटि सुधार हो जाता था, लेकिन अब संशोधन कराना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नागरिकों ने बताया कि आधार अपडेशन और त्रुटि सुधार के लिए वे दो से तीन बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन हर बार आवेदन रिजेक्ट हो रहा है। इससे परेशानी हो रही है।
Published on:
30 Jun 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
