22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार कार्ड में ये छोटी-सी गलती बनी बड़ी मुसीबत! धमतरी में कई लोग हुए परेशान, जानें

Aadhar Update: यूआईडीए ने आधार अपडेट को लेकर आधार (एनरोलमेंट एंड अपडेट) रेग्यूलेशंस 2016 में सब रेगुलेशन जोड़ा गया है। इस नियम के तहत धमतरी के लोगों को कार्ड अपडेट में परेशानी हो रही है...

2 min read
Google source verification
aadhar Update

आधार कार्ड में अपडेट के लिए लाइन में खड़े लोग ( Photo - Patrika )

Aadhar Update: आधार कार्ड में नाम, सरनेम, जन्मतिथि और पता सुधरवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की अंक सूची, पैन कार्ड या अन्य दस्तावेज की जरूरत पड़ रही है, जो लोग बोर्ड कक्षा तक पढ़े हैं, उनका तो आसानी से आधार अपडेट हो रहा। लेकिन जो सिर्फ तीसरी या 4 चौथी तक पढ़े हैं उन्हें आधार अपडेशन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Aadhar Update: जिले में 10 लाख लोगों के कार्ड रजिस्टर्ड

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में करीब 10 लाख लोगों का आधार कार्ड रजिस्टर्ड है। इनमें से 30 फीसदी लोगों के आधार कार्ड में हितग्राही का नाम, जन्म तिथि और पता में त्रुटि हैं। इसे सुधरवाने के लिए नागरिक आधार सेवा केन्द्र में पहुंच रहे है, लेकिन नियमों के पेंच के चलते उन्हें जन्मतिथि त्रुटि सुधार करवाने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड का दुरुपयोग! फर्जी महंत बनकर 100 एकड़ मठ की जमीन हड़पी, कमिश्नर ने की रजिस्ट्री रद्द

नागरिक धीरेन्द्र साहू, मेनका देवांगन, तुलसी निर्मलकर ने बताया कि उनके आधार कार्ड में जन्मतिथि और पता गलत अंकित है। सुधार करवाने में परेशानी हो रही है। बताया गया है कि यूआईडीए ने आधार अपडेट को लेकर आधार (एनरोलमेंट एंड अपडेट) रेग्यूलेशंस 2016 में सब रेगुलेशन जोड़ा गया है।

ये दस्तावेज अनिवार्य

इसके तहत जन्म तारीख, महीना में संशोधन तो आसानी से हो हो रहा है, लेकिन साल वाले ऑप्शन में एक साल आगे या एक साल पीछे का ही हो रहा है। यदि जन्म वर्ष में पांच साल से अधिक की गड़बड़ी है, तो संशोधन के लिए यूआईडीए के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है। इसके अलावा जन्म तिथि में सुधार करवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा की अंकसूची, पेन कार्ड या पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है।

यदि इनमें से किसी में भी जन्म तिथि में अंतर है, तो लोगों को जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए तहसील और निगम दफ्तर का चक्कर काटना पड़ रहा है। समाधान नहीं होने से कई परिवार भटक रहे हैं।

दस्तावेज के बाद भी आवेदन हो रहा रिजेक्ट

नागरिक सुरेश मरकाम, पुनाराम साहू, हेमंत दीवान ने बताया कि पहले आधार कार्ड में जन्मतिथि, पता या पति के नाम में संशोधन कराने के लिए पेनकार्ड, शपथ पत्र, पोसपोर्ट या अन्य शासन से मान्यता प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर त्रुटि सुधार हो जाता था, लेकिन अब संशोधन कराना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नागरिकों ने बताया कि आधार अपडेशन और त्रुटि सुधार के लिए वे दो से तीन बार आवेदन कर चुके हैं, लेकिन हर बार आवेदन रिजेक्ट हो रहा है। इससे परेशानी हो रही है।