
कॉलेज में B.ED D.ED को लेकर ABVP ने खोला मोर्चा, प्रदर्शन कर दी आंदोलन की चेतावनी
CG Dhamtari News : बीएड-डीएड समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अभाविप ने मोर्चा खोल दिया है। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कहा कि धमतरी को जिला बने 25 बरस हो गए हैं, लेकिन अब तक उच्च शिक्षा के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया। इससे छात्रों को पढ़ाई के लिए अन्य शहर जाना पड़ता है।
CG Dhamtari News : बुधवार को कलेक्टे्रट पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि धमतरी जिला बहुत बड़ा है और यहां पढऩे के लिए दूर-दूर से छात्र-छात्राएं आते हैं, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए यहां माकूल सुविधा नहीं है। जिला संयोजक पूजा यादव, सुभाष यादव ने कहा कि लंबे समय से धमतरी में उच्च शिक्षा के तहत डीएड-बीएड, एलएलएम, होटल मैनेजमेंट विषय की मांग की जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं।
CG Dhamtari News : यहां के जनप्रतिनिधियों में भी उच्च शिक्षा के विकास के लिए गंभीरता नहीं दिखती। छात्रनेता वैभव साहू, वंदना कोसरिया, शेखर यादव ने कहा कि पीजी कालेज समेत अन्य कालेजों में जो विषय की पढ़ाई हो रही है, उन विषयों की पीएचडी की पढ़ाई बहुत जरूरी है। इसके अलावा आडिटोरिय की भी जरूरत हैं। इसके अभाव में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही व्यक्तित्व विकास आदि क्षेत्रों में डेवलप नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए धमतरी जिले में बीएड-डीएड समेत अन्य विषयों का कोर्स खोला जाए।
विद्यार्थियों के पास ऑप्शन नहीं
CG Dhamtari News : छात्र ज्योति सोनी, शुभम साहू, सत्यम चन्द्राकर, सत्येन्द्र साहू का कहना है कि धमतरी में ग्रेजुएशन करने के बाद विद्यार्थियों के पास कुछ ऑप्शन नहीं होता है। बाहर पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है, लेकिन बाहर पढï़ाने के लिए हर परिवार सक्षम नहीं होता है। इसलिए हर वर्ष हजारों विद्यार्थियों का जीवन अंधकारमय हो जाता है।
Published on:
12 Jul 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
