
दर्दनाक सड़क हादसे में बच गया सुहाग, लेकिन बहन के लिए आई ये दिल दहला देने वाली खबर
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसे में एक पत्नी का सुहाग तो बच गया लेकिन अपने भाई को खो दिया। तेज रफ़्तार दो बाइक में भिड़ंत होने से भाई की दर्दनाक मौत हो गयी। तीन युवकों को गंभीर रूप से चोटे आई है। इनमें से एक युवक की अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को शाम साढ़े 4 बजे यह दुर्घटना ग्राम कोलियारी (भखारा) में हुई। बताया गया है कि ग्राम कोलियारी निवासी भोजराम साहू (32) अपने जीजा राजेश कुमार साहू (30) निवासी अटंग को छोडऩे के लिए बाइक से भखारा जा रहा था। इस बीच विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सामने से भिड़ गई। आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों ही बाइक में सवार चारों व्यक्ति को गंभीर रूप से चोटें आई है।
राहगीरों की मदद से तत्काल उन्हें एम्बुलेंस से धमतरी लाकर मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को सुबह भोजराज साहू की मौत हो गई। उसके जीजा राजेश साहू की भी हालत नाजुक हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। घायल दो अन्य युवकों का इलाज अस्पताल में जारी है। बहरहाल, भखारा पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
Published on:
19 Dec 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
