Road Accident : सियादेही के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक में भिड़ंत होने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
धमतरी. सियादेही के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक में भिड़ंत होने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार नगरी निवासी व्यवसायी भावेश चोपड़ा का परिवार खरीददारी के लिए रायपुर गया था। उसकी पत्नी नीलिमा चोपड़ा (45) यहां साड़ी शॉप चलाती थी। जिसके लिए कपड़ा खरीद कर अपने बेटे भव्य कुमार (12) और बेटी भूमिका (22) के साथ वापस लौट रही थी। रात करीब पौने 12 बजे उनकी किराए की कार डिजायर क्रमांक सीजी 05 एस-6300 सियादेही में अन्नपूर्णा राइस मिल के पास पहुंची थी, तभी ड्राइवर को झपकी आ गई और तेज रफ्तार कार सीधे ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी-5774 में जा घुसी।
यह दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में उसके पुत्र भव्य कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पत्नी नीलिमा चोपड़ा और बेटी भूमिका गंभ्ीार रूप से घायल हो गई। मसीही अस्पताल पहुंचने के बाद नीलिमा चोपड़ा की भी मौत हो गई।
गंभीर हालत को देखते हुए भूमिका को रायपुर रिफर किया गया है। खबर पाकर केरेगांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। सुबह पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। ह्रदय विदारक इस घटना के बाद नगरी में शोक की लहर है। दोपहर में मां-बेटे की अंतिम यात्रा निकली।
पुत्री अब खतरे से बाहर
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार भूमिका को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उसके घुटने का आपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद अब वह खतरे से बाहर है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर ड्राइवरों की तलाश कर रही है।