धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम अछोटी में ग्राम पंचायत द्वारा मनमानी पूर्वक अतिक्रमण हटाने का मामला सामने आया है। गांव में स्कूल भवन के बाउंड्री वाल के लिए कब्जा हटाया जा रहा था लेकिन पंचायत द्वारा तहसीलदार की उपस्थिति में जिस कब्जा को हटाना था वह ना हटाकर एक अन्य गरीब मजदूर का मकान ढहा दिया गया । जिस समय पीड़ित रविदास सतनामी का मकान तोड़ा गया उस समय वह गांव से बाहर कमाने खाने के लिए गया था।
घर में मां और अन्य परिजन मौजूद थे जिनके द्वारा बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी सरपंच और तहसीलदार ने उनकी एक न सुनी । मकान तोड़ने के बाद प्रशासन को अपनी भूल का अहसास हुआ लेकिन उन्हें दोबारा मकान बनाकर देने कि जब बात आई तो वह चुप्पी साध ली है। कलेक्टर ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।