
दहेज के चलते खुशबू की मौत, पति रोज करता था मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित, गिरफ्तार
धमतरी. इस आधुनिक युग में भी दहेज प्रताडऩा के मामले का होना अत्यंत दुखद है। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक ऐसा ही अपराध प्रकाश में आया है। दहेज प्रताडऩा के केस में लंबे समय से फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
यह है पूरा मामला
मामला धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि वर्ष-2018 में अटल आवास निवासी खुशबू की शादी मोहम्मद इकरामुद्दीन पिता यासीन के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ महीने तक दोनों हंसी-खुशी से रहे। इकरामुद्दीन मजदूरी का काम करता था। दोनों की जिंदगी हंसते हुए कट रही थी, फिर बाद में उनमें घरेलू कलह शुरू हो गई।
पति इकरामुद्दीन खुशबू को अपने मायके से रोजगार-व्यवसाय करने के नाम पर पैसा लाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। यही नही वह अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगा। इससे तंग आकर खुशबू ने बीते साल 24 अक्टूबर 2019 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में खुशबू के परिजनों ने कुरूद थाने में दहेज प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी थी।
मामला दर्ज
पुलिस ने पति इकरामुद्दीन अंसारी के खिलाफ धारा 304-बी के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
11 Feb 2020 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
