
चुनावी ड्यूटी पर जा रहे जवानों की बस पलटी, 7 घायल, 1 गंभीर
धमतरी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है।वहीं चुनावी ड्यूटी में केन्द्रीय बल के जवानों को लेकर बस्तर जा रही एक बस के पलटने 7 जवानों को चोटें आई है। इनमें से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
यह घटना धमतरी की है। सोमवार को दोपहर ढाई बजे बीएसएफ व बिहार मिलिट्री पुलिस के जवानों को लेकर कोंडागांव जा रही बस क्रमांक सीजी-10-जी-0371 का कुरूद के संगवारी ढाबा के पास स्टेयरिंग फेल होने से पट्टा टूट गया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में मनीष लाल, गोरखनाथ, दिनेश लाल, आरएल हेमंत समेत 7 जवानों को चोटें आई है। घटना के बाद वहांं अफरा-तफरी मच गई।
खबर पाकर तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राहगीरों की मदद से तत्काल एम्बुलेंस से घायल जवानों को कुरूद अस्पताल लाया गया, जहां एक जवान आरएल हेमंत की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि मरहम पट्टी व प्राथमिक इलाज के बाद देर शाम को घायल जवानों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
Published on:
30 Oct 2018 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
