
,
धमतरी. कालेज परीक्षा के परिणाम की पुर्नगणना की मांग को लेकर संघर्षरत छात्रों ने अब राहत की सांस ली है। राज्य सरकार और यूनिवर्सिटी ने छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए 2 विषयों में पूरक की पात्रता दी है। इससे धमतरी के करीब 12 सौ छात्र-छात्राओं को पूरक परीक्षा दिलाने का अवसर मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों बीसीएस पीजी कालेज का परिणाम आया था, जिसमें अनेक छात्रों को अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित कर दिया गया था। इसके विरोध में छात्र-छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया था।
अभाविप की अगुवाई में छात्रों अंबेडकर चौक में चक्काजाम भी किया था। इस पर छात्र नेताओं पर एफआईआर भी दर्ज हुई, इसके बाद भी उन्होंने संघर्ष करना नही छोड़ा। पश्चात पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने संज्ञान में लिया। इससे धमतरी जिले के हजारों के साथ परीक्षा परिणाम में हुए विसंगतियों के चलते जो असुविधा हुई, उसे देखते हुए यूनिवर्सिटी ने एक विषय की जगह 2 विषय में भी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए छात्र-छात्राओं को अब पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी।
अभाविप के छात्र नेता वेदप्रकाश साहू, ओमेश यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटी का निर्णय छात्रों के हित में है, इसका सभी छात्र-छात्राएं स्वागत करते हैं। छात्रहित के आंदोलन में हुई इस जीत से अब धमतरी के 12 सौ छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही पूरे प्रदेशभर में 72 हजार छात्र-छात्राओं को पूरक परीक्षा दिलाने की पात्रता मिली है।
संघर्ष ने लाया रंग
छात्र नेता चिराग आथा, चिज्ञासा सिन्हा, धनेन्द्र साहू, भूषण, प्रकाश, तुषार का कहना है कि पहली बार छात्रों को यूनिवर्सिटी के परिणाम से निराशा हाथ लगी थी। अच्छा पेपर जाने के बाद भी खराब परिणाम आने से उनका भविष्य दांव पर लग गया था। उनका कहना है कि संघर्षो के बल पर मिली आशातीत खबर ने छात्रों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है
Published on:
20 Aug 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
