24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताबड़तोड़ बारिश से पुलिया बही, ऐसी समस्याओं को झेल रहे हैं ग्रामीण

Chhattisgarh Hindi News : झमाझम बारिश से मगरलोड ब्लाक के ग्राम सोनारिन दैहान में पुलिया बह गई।

2 min read
Google source verification
ताबड़तोड़ बारिश से पुलिया बही, ऐसी समस्याओं को झेल रहे हैं ग्रामीण

ताबड़तोड़ बारिश से पुलिया बही, ऐसी समस्याओं को झेल रहे हैं ग्रामीण

धमतरी. झमाझम बारिश से मगरलोड ब्लाक के ग्राम सोनारिन दैहान में पुलिया बह गई। इससे पंचायत मुख्यालय पठार से आश्रित गांव के 45 घरों का संपर्क टूट गया। किसान भी खेत नहीं जा पा रहे। उल्लेखनीय है कि इस पुल के निर्माण के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाया था, लेकिन सालभर बाद भी बनाया नहीं गया।


उल्ेखनीय है कि पिछले दो दिनों से जिले में रूक-रूककर अच्छी बारिश हो रही है। शुक्रवार की रात मगरलोड क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई, जिससे ग्राम पंचायत पठार और आश्रित गांव सोनारिन दैहान को जोडऩे वाली पुलिया बह गई। इससे इस गांव में स्थित 45 घरों के करीब 250 ग्रामीणों का पंचायत मुख्यालय पठार से संपर्क टूट गया।

ग्रामीण शंकर लाल ध्रुव, गोवर्धन ध्रुव, सनतराम ध्रुव ने बताया कि सोनारिन दैहान के ग्रामीण स्कूल, अस्पताल, राशन दुकान के लिए 2 किमी दूर पठार पर पूरी तरह आश्रित है। बरसात में पुलिया बह जाने से वे लोग गांव से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं। ग्रामीण गणेश राम ध्रुव, बंशीलाल यादव, दुलार सिंह ने बताया कि यह पुलिया वर्ष-2022 में बारिश में टूट गया था, जिसे अब तक निर्माण नहीं किया गया। ग्राम पंचायत ने स्थानीय स्तर पर इसमें पाइप लगाकर मुरूम पाटकर दुरूस्त किया था। इसके बह जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।


स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे


ग्रामीणों ने बताया कि पठार से जुडऩे के लिए गांव का यह एकमात्र सड़क है, जिसके टूट जाने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। गांव के बच्चों को स्कूल नहीं जा पाएंगे। मरीजों को अस्पताल जाने में भी परेशानी होगी। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल पुलिया की मरम्मत कर आवागमन की सुविधा दिलाने


झमाझम बारिश के चलते आश्रित गांव सोनारिन दैहान पहुंच मार्ग का पुलिया बह गया। इससे गांव के लोग पंचायत मुख्यालय नहीं आ पा रहे है। सालभर पहले ही पुल निर्माण के लिए कलेक्टर से मांग किया था, लेकिन काम नहीं हुआ।