23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder case: दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मारकर फंदे से लटकाया, पति और सास-ससुर गिरफ्तार

CG Murder case: 26 जनवरी 2025 को इसी बात को लेकर मृतिका के पति और सास-ससुर ने उसकी हत्या कर दी। घटना को फांसी का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया..

2 min read
Google source verification
cg Murder case

CG Murder case: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा क्षेत्र में दहेज लोभी पति और सास-ससुर ने नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। पहले जमकर मारपीट की। इससे भी जी नहीं भरा तो रस्सी से गला दबाकर जान ले ली। हत्या को आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास हुआ। मृतिका को फंदे पर लटका दिया, लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आ गया।

CG Murder case: पिछले साल अप्रैल में हुई थी शादी

एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि अप्रैल-2024 में मृतिका नोमेश्वरी साहू की शादी ग्राम डोमा निवासी तिजेंद्र साहू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मृतिका के पति और सास ससुर दहेज कम लाने की बात को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे।

यह भी पढ़ें: CG Murder Case: दोस्ता निकला हत्यारा! चाकू से गला रेत कर ले ली थी जान, आरोपी गिरफ्तार

26 जनवरी 2025 को इसी बात को लेकर मृतिका के पति और सास-ससुर ने उसकी हत्या कर दी। घटना को फांसी का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम में हुआ हत्या का खुलासा

मार्ग जांच में ही पुलिस को शक हो गया कि यह आत्महत्या नहीं कुछ और है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आते ही पुलिस ने मृतिका के पति तिजेन्द्र साहू पिता मिश्रीलाल साहू, सास फगनी बाई साहू पति मिश्री लाल साहू और ससुर मिश्रीलाल साहू पिता स्व. ईतवारी राम साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने दहेज की बात को लेकर हत्या करना स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में रागिनी मिश्रा एसडीओपी कुरूद, निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि दिनेश सोनकर, नीरज दुबे, आरक्षक हरिशंकर सिन्हा, खुमान साहू, दुष्यंत सिन्हा, सागर मिश्रा का योगदान रहा।