
CG News: रायपुर से धमतरी तक 67.20 किमी लंबी रेल लाइन के लिए पटरी बिछाने का काम जल्द ही शुरू होगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निरीक्षण के बाद रेलवे की टीम ने 29 और 30 मार्च को नापजोख का काम पूरा कर लिया है। जितनी जमीन खाली करनी है, उसके आसपास रेड पेंट से प्लस का निशान बनाया गया है। आसपास के करीब 35 से 40 रेलवे प्रभावितोें को 5 दिन के भीतर मकान खाली करने का निर्देश दिया गया है।
मकान खाली नहीं करने पर कार्रवाई की भी बात कही गई है। बता दें कि पूर्व में दिसंबर-2024 तक बड़ी रेल लाइन का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह काम एक साल आगे बढ़ गया है। गुड्स टर्मिनल का काम भी अब तक शुरू नहीं हो सका है। कलेक्टर के निर्देश के बाद बड़ी रेल लाइन के काम मेें तेजी आ गई है।
ऐसे में रेलवे प्रभावितों को महिमासागर वार्ड स्थित पीएम आवस में स्थानांतरण करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इधर सोमवार को महापौर रामू रोहरा, एमआईसी सदस्य नीलेश लुनिया, जल विभाग प्रभारी अखिलेश सोनकर औद्योगिक पहुंचकर रेलवे प्रभावितों से मुलाकात की। रेलवे प्रभावितों ने कहा कि उनके पास सिर छिपाने के लिए जगह नहीं है।
पिछले 50 सालों से वे यहां काबिज है। रेलवे यदि कार्रवाई करती है तो उनके सिर से छत छिन जाएगा। 287 परिवार रेलवे प्रभावित हैं। इनमें से 83 परिवार पहले ही मकान खाली कर चुके हैं। अब 35 परिवारों को अल्टीमेटम दिया गया है।
बड़ी रेल लाइन प्रोजेक्ट करीब 544 करोड़ का है। इसमें 70 करोड़ की लागत से गुड्स टर्मिनल बनेगा। स्टेशन में पटरी बिछाने के लिए स्ट्रक्चर बनने के बाद गुड्स टर्मिनल बनाने का काम शुरू किया जाएगा। बहरहाल पटरी बिछाने के लिए बड़ी संख्या में स्लीपर रेलवे स्टेशन में डंप है। स्टेशन निर्माण काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। ट्रैक में पटरी बिछाने के पूर्व मुरूम बिछाने का काम जारी है।
महापौर रामू रोहरा ने बताया कि उन्होंने महिमा सागर वार्ड स्थित पीएम आवास का निरीक्षण किया है। पात्रता रखने वाले रेलवे प्रभावितों को ही पीएम आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जो अभी पीएम आवास में रह रहे हैं, उनका भी चिन्हांकन करेंगे। पानी, बिजली नहीं मिलने की शिकायत मिली थी। पानी की व्यवस्था करने तथा थ्री फेस बिजली कनेक्शन लगाने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अधूरे पीएम आवास के निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए भी 4 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है
चीफ इंजीनियर पीके सामंत ने बताया कि धमतरी में ब्राडगेज रेल लाइन का काम जारी है। इस स्टेशन के बन जाने से धमतरी सीधे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से जुड़ जाएगा। धमतरी में एक मेन लाइन के साथ दो लूप लाइन वाले प्लेटफार्म भी बनाए जाएंगे। यहां एक गुड्स शेड भी बनेगा। लगेज की आवाजाही की अलग व्यवस्था होगी। स्टेशन के मुख्य द्वार के पास पार्किंग और पार्क आदि बनेंगे।
Updated on:
01 Apr 2025 02:40 pm
Published on:
01 Apr 2025 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
