
हितग्राहियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
धमतरी. पात्रता रखने (CG Noni Security Scheme) के बाद भी नोनी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर राजमिस्त्री और पेंटरों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। (CG Noni Security Scheme) उनका कहना है कि आवेदन करने के 90 दिनों के भीतर उसका निराकरण करना होता है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते समय पर निराकरण नही होने से लाभ से वंचित हो रहे हैं।
कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
सोमवार को श्रम विभाग की लचर कार्यो के चलते बड़ी संख्या में मजदूरों के योजना के लाभ से वंचित होने पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। राजमिस्त्री संघ के अध्यक्ष तिलक देवांगन ने बताया कि वे सभी राजमिस्त्री, कूली और पेंटर हैं। भूपेश सरकार ने उनके हितों के लिए श्रम विभाग की ओर से अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन उनका लाभ हम मजदूरों तक नहीं पहुंच (CM Bhupesh Baghel) रहा हैं। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से करीब 35 सौ आवेदन पत्र नोनी सुरक्षा योजना का लाभ पाने के लिए जमा कराया था।
90 दिनों के भीतर हो जाना चाहिए निराकरण
कायदे से इन आवेदनों को 90 दिनों के भीतर निराकरण करना था, लेकिन नियत समय में आवेदनों का निराकरण नहीं करने के कारण अधिकांश मजदूरों का आवेदन निरस्त हो गया। पेंटर संघ के अध्यक्ष कृष्णा देवदास का कहना है कि यदि श्रम विभाग की ओर से 90 दिनों के भीतर फार्म को चेक कर उसमें कमियां बता दिया जाता तो मजदूर समय रहते उन कमियों को दूर करने पूरक दस्तावेज जमा करते है, पर ऐसा नहीं किया जाता है। समय बीत जाने के बाद सीधे उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाता हैं। उसमें त्रुटि सुधार करने का मौका ही नहीं दिया जाता। इससे दुष्परिणाम यह होता है कि उनकी बेटियों को नोनी सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पाता। उनकी बातों को गंभीरता सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में राजेश साहू, रोहित विश्वकर्मा, भारत साहू, तीरथ विश्वकर्मा, चंदू साहू, चित्रांश रजक, लोकेश यादव, गोवर्धन कंवर, रामकुमार साहू, राजेश साहू, नेमन देवांगन, कृष्णा साहू मौजूद रहे।
सीएम से करेंगे शिकायत
मजदूरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धमतरी में भेंट-मुलाकाल कार्यक्रम में आने पर इसकी शिकायत करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगेढ़ नोनी सुरक्षा योजना के माध्यम से सरकार गरीबी से जूझ रहे परिवारों में जन्म लेने वाली बच्चियों की सुरक्षा को बढ़ावा देना चाहती है।
Published on:
04 Apr 2023 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
