
Dhamtari Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर ग्राम डांडेसरा के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो के सामने का हिस्सा बुरी तरह चपट गया, वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला टायर और अन्य हिस्से करीब 10 से 15 फीट दूर जा गिरे। हादसे में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहनलाल रात्रे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं वाहन चालक गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गया, जो स्कॉर्पियो में घंटों तक फंसा रहा। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर मौजूद कुछ लोग स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की भिड़ंत देख हैरान रह गए। वहीं घायल को तुरंत निकालने की कोशिश की। तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को लेकर अस्पताल पहुंची। लोगों ने बताया कि गंभीर चोट लगने से रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौके पर ही सांस थम गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
Updated on:
15 May 2025 04:40 pm
Published on:
15 May 2025 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
