26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षाकर्मियों ने कहा- अब काली पट्टी बांधकर पूरा होगा मूल्यांकन कार्य

10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई है। अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Apr 04, 2018

CGBSE paper check

धमतरी. डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य में शिक्षाकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन उन्होंने मंगलवार को मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर जमकर प्रदर्शन किया।शिक्षकर्मियों ने अपनी सभी पूरानी मांगों को लेकर जम कर नारेबाजी की।

उल्लेखनीय है कि 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई है। अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 7 सौ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 4 सौ शिक्षाकर्मी शामिल हैं। शिक्षाकर्मियों ने पहले से ही शिक्षा विभाग को मूल्यांकन कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दे दी थी।

पहले दिन वे सुबह 11 बजे मूल्यांकन केन्द्र पहुंचे और रजिस्टर में अपना नाम एंट्री कराया। इसके बाद शिक्षाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए वहां से बाहर निकल गए। उन्होंने परिसर में संविलियन समेत अन्य मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। उनके विरोध के कारण मूल्यांकन कार्य दोपहर 1 बजे के बाद शुरू हुआ।

प्रभारी डीईओ विपिन देखमुख ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। शिक्षाकर्मियों ने एक भी कापियों का मूल्यांकन नहीं किया।

दी गई पांच-पांच कापी

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मूल्यांकन के लिए 1 लाख 11 हजार कापियां पहुंच चकी है। इसमें 10 वीं की 81 हजार 670 और 12 वीं की 21 हजार 441 कापियां शामिल हैं। एक शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए 40 -40 कापियां दी जाएगी। पहले दिन मूल्यांकन कार्य देरी से शुरू हुआ था। इसलिए उन्हें 5-5 कापियां दी गई थी।

शिक्षक पंचायत मोर्चा के हरिश सिन्हा ने बताया कि लंबित मांगों पर चर्चा करने के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने स्वयं होकर पदाधिकारियों को बुलाया था। लेकिन पूरा नहीं किया। अब 4 अपै्रल से काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध करते हुए मूल्यांकन कार्य संपादित करेंगे।