24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया EVM मशीन, पैरा मिलिट्री फोर्स हुई तैनात

यहां स्ट्रांग रूम में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों की उपस्थिति में मशीनों को सुरक्षित रखा गया है

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Nov 22, 2018

EVM

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया EVM मशीन, पैरा मिलिट्री फोर्स हुई तैनात

धमतरी. जिले में 20 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियां 21 नवंबर को सुबह 6 बजे तक सुरक्षित लौट आई। यहां स्ट्रांग रूम में कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों की उपस्थिति में मशीनों को सुरक्षित रखा गया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्ट्रांग रूम को सील कर पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा सीसी टीवी कैमरे से भी चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए 231 मतदान केन्द्र बनाया गया था। इसी तरह कुरूद में 247 और धमतरी विधानसभा क्षेत्र में 255 केन्द्र बनाया गया था। मंगलवार को यहां दिनभर भारी गहमा-गहमा के बीच मतदान हुआ। शहर समेत गांवों के कई केन्द्रों में शाम 5 बजे तक बड़ी संख्या में मतदाताओं की कतारें लगी थी, जिसे देखते हुए सभी मतदाताओं को केन्द्र में प्रवेश दिलाकर गेट बंद कर दिया गया और रात 8 बजे तक मतदान चलता रहा।

इसके बाद सभी मतदान पार्टियां सेक्टर और जोन अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही ईवीएम, वीवीपैट मशीन को सील कर वापस स्ट्रंाग रूम के लिए रवाना हो गए। जिले में सिहावा विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे मतदान केन्द्र थे, जहां घने जंगलोंं को पार करते हुए 3 से 4 किमी तक पैदल चलकर आना पड़ा। माओवाद प्रभावित क्षेत्र से इन पार्टियों को सुरक्षित निकालने के लिए सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करना पड़ा। मुख्य मार्ग में आने के बाद फिर वाहन से धमतरी के लिए रवाना हुए।

सुबह तक पहुंची पार्टियां
गौरतलब है कि चुनाव के बाद धमतरी विधानसभा क्षेत्र के नजदीक के मतदान पार्टियां सबसे पहले आई। फिर कुरूद और नगरी की पार्टियां आई। इनमें नगरी के सुदूर क्षेत्र रिसगांव, चमेदा, खल्लारी, खालगढ़, कोसमी, बुडऱा, गाताबाहर आदि की पार्टियों को आने में सुबह हो गई। सुबह 6 बजे तक सभी पार्टियां लौट आई। इसके बाद कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी व उनके प्रस्तावकों की उपस्थिति में मशीनों को रखकर स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया।

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह 6 बजे तक जिले की सभी मतदान पार्टियां सुरक्षित लौट आई। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए दो सुरक्षा घेरा बनाया गया है। बाहरी घेरा में जिला पुलिस तथा अंदर में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात है।

कैमरे से निगरानी
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए काफी चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया है। जिला पुलिस और पैरा मिलिस्ट्री फोर्स के अलावा यहां सीसी टीवी कैमरा भी लगाया गया है। इसकी चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है। इसका रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिन में दो बार चेकिंग करेंगे। इसके अलावा जिला रिर्टनिंग अधिकारी दिन में एक बार निगरानी के लिए जाएंगे। चाहे तो प्रत्याशी भी यहां अपने कार्यकर्ता तैनात कर सकते है।