23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार में पागल लड़की को बर्दाश्त नहीं हुआ जब BF ने की किसी और से सगाई, जहर खाकर दे दी जान

कुछ लोग तो प्यार में इस तरह खो जाते हैं कि वो प्यार में कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं।ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है ।

less than 1 minute read
Google source verification
प्यार में पागल लड़की को बर्दाश्त नहीं हुआ जब BF ने की किसी और से सगाई, जहर खाकर दे दी जान

प्यार में पागल लड़की को बर्दाश्त नहीं हुआ जब BF ने की किसी और से सगाई, जहर खाकर दे दी जान

धमतरी. प्यार और पागलपन में बहुत बड़ा फर्क होता है। प्यार अंधा होता है अक्सर हम सुनते हुए आए हैं। वहीं कुछ लोग तो प्यार में इस तरह खो जाते हैं कि वो प्यार में कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं।ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ में भी सामने आया है जहां एक लड़की प्यार में पागल थी कि जब उसे पता चला की उसके प्रेमी की सगाई किसी और से फिक्स हो गई तो वह इतनी टूट गई कि उसने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

यह घटना धमतरी जिले के केरेगांव थाना के ग्राम छुही का है।पुलिस ने बताया कि लड़की कुलेश्वरी (18) का प्रेम-प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ चल रहा था। दोनों का प्यार परवान चढ़ने पर उन्होंने शादी करने और जीने-मरने की कसमें भी खाई। इस बीच दो दिन पहले ही युवती को अपने प्रेमी की सगाई कहीं और फिक्स होने की जानकारी मिली। इसके बाद वह विचलित हो गई।

मंगलवार को किसी तरह उसने अपने प्रेमी से मिलकर बातचीत भी की, लेकिन उसने साफ कह दिया कि वह शादी करेगा। यह बात उसे काफी बुरी लगी। रात को उसने अपने घर में आकर जहर सेवन कर लिया। परिजनों को जब इसका पता चला तो तत्काल कुलेश्वरी को लेकर धमतरी मसीही अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

केरेगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार युवक की पतासाजी की जा रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि उसने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। मृतका के परिजनों ने इस मामले में उचित कार्रवाई कर दोषी व्यक्ति को सजा देने की मांग की है।