7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, पिता और बेटी को लगी गोली, मचा हड़कंप

Crime News: धमतरी जिले में फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां के एक ज्वैलर्स शॉप में 2 अज्ञात हमलावरों ने घुसकर गोलीबारी की। हमले में मौजूद पिता और बेटी को गोली लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime News: ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, पिता और बेटी को लगी गोली, मचा हड़कंप

Crime News: रायपुर रोड स्थित बरड़िया आभूषण में मंगलवार रात 8.30 बजे दो नकाबपोश युवकों ने ज्वेलर्स संचालक भंवरलाल बरड़िया (60) व उनकी बेटी नैना (23) पर एयर गन से हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि पहले नकाबपोश आरोपियों ने रेकी की। इसके बाद लूट के इरादे से दुकान में घुसे। दुकान पहुंचते ही नकाबपोश लुटेरों ने संचालक भंवरलाल बरड़िया को जेवर निकालने के लिए कहा। विरोध करने पर एयर गन से उसके सिर पर वार कर दिया। आवाज लगाने पर संचालक की बेटी नैना नीचे आई तो लुटेरों ने एयर गन से उसके पैर में गोली दाग दी। चीख-पुकार के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।

दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालत सामान्य है। इधर सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: Huge road accident: बोलेरो ने बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 को मारी टक्कर, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

कैमरे में नकाबपोश कैद

हमला करने वाले दोनों लुटेरे ज्वेलर्स में लगे सीसी कैमरे में कैद हुए हैं। दोनों ही आरोपी चेहरे पर नकाब बांध रखे थे। एक आरोपी हाइटेड दिख रहा है। फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है। इधर घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा है।

फायरिंग हुई पर लूटपाट नहीं

जानकारी के मुताबिक फायरिंग करने वाले बदमाशों ने लूटपाट नहीं की गई है। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल हमलावरों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।