30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाज करने के बहाने इस दरिंदे ने महिला से कहा – लेट जाओ फिर की शर्मनाक हरकत

धमतरी में दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां इलाज करने के बहाने खुद को बैगा बताकर एक शख्स ने पहले तो महिला को अपने हवस का शिकार बनाया।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Ashish Gupta

Aug 11, 2017

Rape on name of treatment

इलाज करने के बहाने इस दरिंदे ने महिला से कहा - लेट जाओ फिर की शर्मनाक हरकत

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां इलाज करने के बहाने खुद को बैगा बताकर एक शख्स ने पहले तो महिला को अपने हवस का शिकार बनाया। इसके बाद महिला से 21 हजार रुपए नगद तथा सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More: होटल के रूम में पकड़े गए तो लड़की ने कहा - हम कुछ भी करें इसमें बुराई क्या

दरअसल, यह मामला धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम चरोटा का है। थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 29 जुलाई को धमतरी के दानीटोला निवासी शातिर ठग नारायण उर्फ मुकरी (38) पिता देवनंदन बंजारे गांव में एक महिला के घर आया और अपने आप को बैगा गुनिया बताते हुए उसे गंभीर बीमारी से ग्रसित बताया। साथ ही तत्काल इलाज नहीं कराने पर जल्द ही उसकी मौत होने की बात भी कही। इससे महिला भयभीत हो गई।

Read More: Girlfriend ने रात को घर बुलाकर दी खौफनाक मौत, इतनी घोंपी चाकू कि आतें तक आ गई बाहर

महिला ने जब इलाज का उपाय पूछा तो झाडफ़ूंक से बीमारी दूर करने का दावा किया। इसके बाद झाडफ़ूंक के बहाने उसे झांसे में लेकर दुष्कर्म किया। फिर उससे 21 हजार रुपए नगद तथा सोने-चांदी के गहने को ठगकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मुकरी ने पैसे को रायघर उड़ीसा एवं राजनांदगांव में अपनी अय्याशी पर खर्च कर दिया और जेवरात को उसने अपने परिजनों के घर छिपा दिया।

Read More: बेटे की कांप गई रूह जब पानी में उतरा और पैर से टकराई मां व बहन की लाश

घेराबंदी कर पकड़ा
पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए मुखबिरों का जाल फैला दिया था। जैसे ही उसका पता चला, तो क्राइम ब्रांच के सहयोग से भखारा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके पास से एक नग मंगल सूत्र, 2 नग टाप्स, एक जोड़ी पायल तथा बाइक कुल जुमला 47 हजार जब्त किया । पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

Story Loader