31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर : सरकार ला रही ऐसी टेक्नोलॉजी, गांव में नहीं होगी बत्ती गुल, पढ़ें ये रिपोर्ट

Chattisgarh Hindi News : वनांचल के पहुंचविहीन गांवों को सौर ऊर्जा से रौशन किया जाएगा। अभ्यारण्य संघर्ष समिति बेलरबाहरा के कड़े संघर्ष के बाद जिला प्रशासन ने इसकी मंजूरी दी है।

2 min read
Google source verification
solar_panel_2.jpg

धमतरी.वनांचल के पहुंचविहीन गांवों को सौर ऊर्जा से रौशन किया जाएगा। अभ्यारण्य संघर्ष समिति बेलरबाहरा के कड़े संघर्ष के बाद जिला प्रशासन ने इसकी मंजूरी दी है। क्रेडा ने विभागीय मद से यहां के 19 गांवों में करीब 1 करोड़ की लागत से 20 जगह पर हाईमास्ट लाईट लगाएगी। मौके पर सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गय है।


आजादी के 75 सालों बाद भी धमती जिले में 19 ऐसे भी गांव हैं, जहां छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल नहीं पहुंच सकी। सुदूर और घने जंगल होने तथा सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने से अब तक यहां बिजली लाइन बिछाया नहीं जा सका। वनांचलवासियों की मांग पर क्रेड़ा ने जरूर यहां सोलर सिस्टम लगाकर सौर ऊर्जा से ऊर्जीकृत किया है। इसके बावजूद इन गांवों में सोलर सिस्टम के मेंटनेंस को लेकर शिकायतें बनी हुई है। खासकर बारिश के दिनों में यहां अंधेरा पसरने के कारण ग्रामीणों में सांप-बिच्छु से डर बना रहता हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए पिछले कई सालों से क्षेत्रवासी यहां बिजली समेत सड़क-पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

गत दिनों तक उनके संघर्षों को देखते हुए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पहुंचविहीन गांवों में स्थापित सोलर सिस्टम को दुरूस्त कराया। क्रेडा विभाग की ओर से इन गांवों में बैटरी आदि को चेकअप कर कुछ जगह पर नया बैटरी लगाकर सिस्टम को अपडेट कर दिया। इसके बाद अब इन गांवों में पर्याप्त रौशनी के लिए हाईमास्ट लाइट लगाने की मंजूरी मिली है। इसका सर्वे भी करा लिया गया हैं। बताया जा रहा है कि पहुंचविहीन 19 गांवों में 20 जगह पर हाईमास्ट लाईट लगाया जाएगा। यह काम क्रेडा के विभागीय मद से होगा। प्रत्येक हाईमास्ट लाइट सिस्टम 5 लाख 25 हजार रुपए का है, इस तरह करीब एक करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।


यहां के लोग जुझ रहे समस्याओं से


गांव में बिजली का तार नहीं पहुंचने पर रिसगांव वनांचल के जिन गांवों में ज्यादा परेशानी होती हैं, उनमें एकावरी, आमझर, ठोठाझरिया, फरसगांव, खल्लारी, साल्हेभाठ, गाताबाहरा, जोगीबिरदो, मासूलखोई, मुंहकोट, चमेदा, करका, संदबाहरा, बोईरगांव, आमाबहार, गादुलबाहरा, जोरातराई, करही, मादागिरी, रिसगांव, उजरावन, लिलांज शामिल हैं। हाईमास्ट लाइट लगने के बाद काफी हद तक गांव में अंधेरा की समस्या दूर हो जाएगी।
वरसन....
वनांचल में रिसगांव क्षेत्र के 19 गांवों में हाईमास्ट लाइट लगाने की स्वीकृति मिली है। यहां 5.25 लाख की लागत से कुल 20 जगह पर लाइट लगाया जाएगा। अगले चार महीने में यह सिस्टम लग जाएगा।
0 कमल पुरैना, अधिकारी क्रेडा

Story Loader