धमतरी

Dhamtari Crime: घर में सोए बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, सुबह खून से लथपथ मिली लाश….फैली सनसनी

Dhamtari Crime News: घर में सोए एक बुजुर्ग की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गले में वार कर हत्या कर दी। इससे गांव में सनसनी फैल गई।

2 min read
Sep 08, 2023
बुजुर्ग की हत्या

CG Crime News: नगरी। ग्राम देवपुर में घर में सोए एक बुजुर्ग की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गले में वार कर हत्या कर दी। इससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस एक युवक को (Crime News) हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुर में बुजुर्ग सालिक राम चतुर्वेदी (60) पिता स्व. रामहन अकेला रहता था। गांव में वह भीक्षा मांगकर गुजर बसर करता था। कभी कोई उसे खाना दे देता था, तो कभी कोई खाना खिला देता था। इससे उसकी गुजर बसर चल रही थी। बुधवार को देर शाम 6 बजे के करीब गांव वालों ने उसे देखा था। गुरूवार की सुबह जब वह घर से बाहर नहीं निकला तो पास के एक दुकानदार उसे देखने के लिए घर में प्रवेश किया, तो अंदर का दृश्य देखकर वह दंग रह गया। बुजुर्ग सालिक राम के गर्दन में धारदार हथियार से गहरे चोट के निशान बना था। गांव में बुजुर्ग की हत्या की खबर फैलते ही सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह, सिहावा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। आसपास के कुछ लोगों से (Cg Crime News) पूृछताछ भी की गई है। इसके अलावा एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

20 साल से अकेला रहता था

Murder Of Old Man In Dhamtari: पुलिस ने बताया कि मृतक पिछले 20 सालों से अकेला रहता था। उसके परिवार में एक लड़का हैं, जो बिरगुड़ी में रहता है। मृतक ने रात के समय में खाना बनाया था, लेकिन खाना जैसे का तैसा पड़ा हुआ है। संभवत: यह घटना रात करीब 10-11 बजे की होगी। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। देवपुर में बुजुर्ग की हत्या के मामले में कुछ लोगों से पूछताछ किया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच आगे बढे़गी। लेखराम ठाकुर टीआई सिहावा

Published on:
08 Sept 2023 01:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर