
धमतरी में हादसा... तेज रफ्तार ट्रक ने टीचर को कुचला, मौत से भड़के लोगों ने किया चक्काजाम
धमतरी. Dhamtari Raod Accident : जिले के ग्राम दोनर में हुए सड़क हादसे के बाद ग्रामीण उग्र हो गए हैं। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर विरोध जता रहे है। बताया गया है की सोमवार की सुबह करीब 8.30 को दोनर में तेज रफ्तार हाईवा ने कातलबोड़ निवासी शिक्षक रामचरण सुरही स्कूल में पदस्थ हैं। वह अपने स्कूल के निकला था, जिसे चपेट में ले लिया । इससे मौके पर की दर्दनाक मौत हो गई।
इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जिले के जिम्मेदार अधिकारीयो के मौके पर आने के बाद ही शव उठाने की जिद पर अड़ गए। ग्रामीणों द्वारा सड़क में आवाजाही बंद करा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाईवा ढीमरटीकुर नवागांव रेत खदान से रेत लेकर निकली हुई थी। जबकि खनिज विभाग के अनुसार जिले के समस्त रेत खदान 10 जून से बंद है, फिर भी रेत माफिया अपनी मनमानी के चलते रेत खदानों से अवैध उत्खनन परिणाम अपने जान से हाथ धोकर चुकाना पड़ रहा है।
विगत कई वर्षों से क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क निर्माण की व हाईवा वाहनों को प्रतिबंध करने की मांग की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन इसमें कोई ध्यान नही दे रहा है। जिसका परिणाम क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है।
Published on:
10 Jul 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
