रूद्री थाना क्षेत्र के कैलाशपति नगर निवासी बालक स्कूल धमतरी के प्राचार्य डीएस नेताम का पुत्र उमेश नेताम यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था, इस बीच पिछले महीने अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने उसे वापस धमतरी बुला लिया। यहां उसका उपचार करा रहे थे, इस बीच उमेश पढ़ाई के लिए पुन: वापस जाने की जिद करने लगा। परिजनों ने उसे पूरी तरह ठीक होने के बाद दो-तीन दिनों में वापस कोचिंग चले जाने की बात कहकर काफी समझाते रहे।