15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ध्यान से चलाएं सड़क पर गाड़ी, रफ़्तार पर रखें काबू , वरना होगी बड़ी कार्रवाई

CG Traffic Rules : शहर में टै्रफिक व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बेतरतीब खड़ी वाहनों के चलते नेशनल हाइवे मेंं प्रमुख चौक-चौराहोंं से लेकर सदर बाजार मेंं आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

2 min read
Google source verification
drive road vehicle carefully, control speed, otherwise big action

,drive road vehicle carefully, control speed, otherwise big action

धमतरी. शहर में टै्रफिक व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बेतरतीब खड़ी वाहनों के चलते नेशनल हाइवे मेंं प्रमुख चौक-चौराहोंं से लेकर सदर बाजार मेंं आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

यह भी पढें : मार्निंग वॉक पर निकला युवक हुआ भीषण हादसे शिकार , आईं गंभीर चोटें, अस्पताल में भर्ती

इससे राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। इसके बाद भी टै्रफिक पुलिस की ओर से व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। ऐसे में व्यवस्था को लेकर नागरिकों में रोष पनपने लगा है।


सदर बाजार शहर के सबसे व्यस्तम मार्गों से एक है। रथयात्रा व अन्य त्यौहारी सीजन शुरू होने के साथ ही इस मार्ग में लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गई है।

शहर का मुख्य बाजार होने के चलते भी यहां दिनभर लागों की भीड़ लगी रहती है। इसके बाद भी अधिकांश वाहन चालक अपनी वाहनों को दुकान के सामने बेतरतीब ढंग से खड़ा कर रहे हैं। कुछ दुकानदार भी अपनी दुकान के सामानों को सड़क तक फैलाकर रख रहे हैं।

यह भी पढें : CG Election 2023 : जनता ऐसे दे सकती है घोषणा पत्र पर सुझाव, मंत्री अकबर ने दी जानकारी, देखें वीडियो

इससे चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों टै्रफिक पुलिस ने अपनी दुकान के बाहर सड़क तक सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों को समझाइश दिया था।

यही नहीं टै्रफिक व्यवस्था को बाधित करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन कार्रवाई अभियान ठंडा पड़ते ही सदर बाजार में स्थिति जस की जस हो गई है। गुरूवार को पत्रिका टीम ने मकई चौक से लेकर रामबाग तक टै्रफिक व्यवस्था का जायजा लिया। देखा गया कि प्रतिबंध के बाद भी सदर बाजार में चार पहिया वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है।

कुछ रसूखदार लोग चार पाहिया वाहन को सड़क में ही खड़ा कर रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी गोल बाजार, मठ मंदिर चौक, कचहरी उतार के नीचे और रामबाग के पास हो रही है। गोल बाजार में व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए दो टै्रफिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद भी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।


सदर बाजार का होना चाहिए चौड़ीकरण


जागरूक नागरिक राजकुमार तिवारी, प्रीतम देवांगन, पदुमलाल साहू का कहना है कि पिछले कुछ सालों में शहर की आबादी में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। वाहनों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, लेकिन सदर बाजार का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है।

चौड़ीकरण के अभाव में बाजार पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया है। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में व्यापारियों को विश्वास में लेकर शासन-प्रशासन को सदर चौड़ीकरण कराने पर ध्यान देना चाहिए।


एप्रोच रोड पर भी बढ़ा दबाव


सदर बाजार के अलावा शहर की अंदुरूनी क्षेत्रों में बने एप्रोच रोड में भी टै्रफिक का दबाव काफी बढ़ गया है। व्यापारियों का कहना है कि यदि गोल बाजार से मकेश्वर वार्ड और चमेली चौक तक जाने वाले एप्रोच रोड को दुरूस्त करा दिया जाए, तो टै्रफिक समस्या से निजात मिल सकती है। इसी तरह अन्य एप्रोच रोड को भी दुरूस्त कराने की जरूरत है।