
Dhamtari Crime: बोराई चेक पोस्ट में एक बार फिर गांजे की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी है। राजस्थान के तस्कर आयशर ट्रक में गांजा लेकर भागने के फिराक में थे। बोराई चेक पोस्ट में जांच के दौरान दो आरोपी धरे गए। तस्करों के पास से 221.313 किग्रा गांजा बरामद किया गया है। न्यायालय मेें पेश करने के बाद दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया। बता दें कि बोराई पुलिस की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। इसके एक दिन पूर्व ही पुलिस ने 8.340 किग्रा गांजा बरामद किया था।
पुलिस ने बताया कि अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से विशेष सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी प्रमोद अमलताश की अगुवाई में वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी, तभी उड़ीसा की ओर से ट्रक क्रमांक-आरजे-06-जीडी-5696 बोराई की ओर से प्रवेश किया। बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रक की जांच की तो 9 सफेद बोरे में 43 पैकेट खाखी टेप लिपटा गांजा मिला।
इसका कुल वजन 221.313 ग्राम बताया गया है। बाजार में इसकी कुल कीमत 44 लाख 26 हजार 260 रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त वाहना को भी जब्त किया है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक देवनाथ सिन्हा, फरसराम निषाद, वेदराम मरकाम, सौरभ पटेल, प्रमोद गाहड़े का सहयोग रहा।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी अशोक शर्मा (27) पिता भेरू लाल डोड़खेड़ा भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा थाना (राजस्थान) तथा जीवनलाल गुर्जर (31) पिता भगवाराम गुर्जर ग्राम जोधा का खेड़ा तहसील आसिंद, बोरेला भीलवाड़ा जिला राजस्थान का रहने वाला है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Published on:
02 Mar 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
