
इस वजह से परेशान हो रहे मजदुर, नहीं मिल रहा राशन, महंगी कीमत पर चावल खरीदने पर हुए मजबूर
धमतरी. राशन दुकान में पीडीएस चावल लेने के लिए हितग्राहियों का थंब इंप्रेशन को अनिवार्य किया गया है, लेकिन अधिकांश मजदूरों के अंगूठे घिस जाने से मशीन में हितग्राही वेरीफाई नहीं हो रहे हैं। ऐसे में पात्रता रखने के बाद भी उन्हें पीडीएस चावल के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगोंं को सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराने के लिए शासन की ओर से राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना शुरू की गई है। इसके तहत पात्रता रखने वाले १ लाख ९७ हजार हितग्राहियों को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किया गया है।
पीडीएस चावल की कालाबाजारी रोकने और इसमें पादर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ने नया आदेश जारी किया है। इसके तहत पॉश मशीन में फिंगर प्रिंट मिलने के बाद ही हितग्राहियों को पीडीएस राशन सामाग्री का वितरण किया जाना है, लेकिन देखा जा रहा है कि अधिकांश मजदूरों का फिंगर प्रिंट मशीन में वेरीफाई नहीं हो रहा है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।
सोमवार को पत्रिका टीम ने शहर के अधिकांश राशन दुकानों का जायजा लिया। रामसागर पारा वार्ड के राशनदुकान में देखा गया कि कई मजदूरों का फिंगर प्रिंट मशीन में वेरीफाई नहीं हो रहा है।
कई बार प्रयास करने के बाद जब वेरीफाई नहीं हुआ, तो मजदूर को मायूस होकर लौटना पड़ा। इसी तरह हटकेशर, शीतलापारा, लालबगीचा समेत रिसाईपारा वार्ड में भी इसी तरह की समस्या से हितग्राहियों को दो-चार होना पड़ रहा है। नियमों की जानकारी नहीं होने से पात्रता रखने के बाद भी हितग्राहियों को भटकना पड़ रहा है।
हितग्राही नीतू पटेल, शेखर पटेल, प्रियंका साहू ने बताया कि राशन कार्ड में उनका नाम है। टेबलेट में भी नाम शो हो रहा है, लेकिन फिंगर प्रिंट वेरीफिकेशन नहीं हो रहा है। इसी तरह जिनका नया राशन कार्ड बना है, उनका डाटा टेबलेट अपलोड नहीं किया गया है। ऐसे में उन्हें राशन नहीं मिल रहा है।
इसलिए हो रही है परेशानी
सूत्रों की मानें तो जिले में सभी राशन दुकानों के सेल्समेन को शासन की ओर से एक टेबलेट प्रदान किया गया है, जिसमें वार्ड अनुसार हितग्राहियों का नाम समेत पूरी जानकारी अपलोड हैं। घर के मुखिया का फिंगर प्रिंट लेने के बाद यह मशीन उसे वेरीफाई कर उसे कितनी मात्रा में राशन देना है, इसे भी बताता है। वेरीफाई नहीं होने की स्थिति में सेल्समेन चाहकर भी हितग्राहियों को राशन सामाग्री का वितरण नहीं कर पा रहे हैं।
आधार सीडिंग होने के बाद अब यह परेशानी समाप्त हो गई है। राशन कार्ड में नामित कोई भी व्यक्ति टेबलेट में फिंगर प्रिंट देकर आसानी से राशन सामाग्री ले सकता है। इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Published on:
25 Aug 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
