2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को देखते ही कार छोडक़र भागे आरोपी, जब ली तलाशी तो… नजारा देख उड़े होश

Dhamtari Police: वाहन चेकिंग के दौरान झरियाबाहरा से नगरी की ओर आ रही एक ग्रे-कलर की टाटा जेस्ट एक्स-ई कार क्रमांक एमएच 16 बीएच-4266 को पुलिस ने रोकने कहा, लेकिन कार चालक ने पुलिस को देख स्टेयरिंग घुमा दी और मेचका की ओर निकल पड़े

2 min read
Google source verification
dhamtari_ganja.jpg

Dhamtari crime news: मेचका तिराहा में चेकिंग के दौरान एक टाटा जेस्ट कार से करीब 24.41 लाख रुपए का गांजा पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने 162.75 किग्रा गांजा बरामद किया। जबकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते से फरार हो गए। ग्र्राम मेचका तिराहा में वाहन चेकिंग के दौरान झरियाबाहरा से नगरी की ओर आ रही एक ग्रे-कलर की टाटा जेस्ट एक्स-ई कार क्रमांक एमएच 16 बीएच-4266 को पुलिस ने रोकने कहा, लेकिन कार चालक ने पुलिस को देख स्टेयरिंग घुमा दी और मेचका की ओर निकल पड़े।

ग्राम मेचका डोंगरीपारा मुचकुंद ऋषि पहाड़ी के नीचे आरोपी फंस गए, क्योंकि आगे रास्ता नहीं था। तभी पुलिस को देख कार वहीं खड़ी कर आरोपी जंगल के रास्ते भाग निकले। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें 80 पैकेट में कुल 162.75 किग्रा मादक पदार्थ गांजा मिला। इसकी बाजार में कीमत करीब 24 लाख 41 हजार 250 रुपए बताई जा रही है। कार की कीमत करीब 6 लाख रुपए है। कुल जुमला 30 लाख 41 हजार 250 रुपए बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मेचका थाना में धारा 20-ख नारकोटिक एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एएसआई राधेश्याम बंजारे, प्रधान आरक्षक गिरीश नाग, मनोज ध्रुव, आरक्षक रंजीत कुर्रे, रितेश कश्यप आदि का सहयोग रहा।

मेचका-बोरई है गांजे का कॉरिडोर
धमतरी जिले का बोरई उड़ीसा से लगा हुआ है। मलकानगिरी, कालाहांडी, कंधमाल, गंजाम, भवानी पटना, मुन्नीमुड़ा, कोरापुट्ट और व्यापारीगुड़ा से ही गांजे की सबसे ज्यादा सप्लाई होती है। मलकानगिरी पहाड़ी से छत्तीसगढ़, ओडिसा और आंधप्रदेश की सीमा जुड़ी है। गांजा सप्लाई का मुख्य मार्ग छत्तीसगढ़ से लगे ओडिसा बार्डर, बोरई-धमतरी, महासमुंद है। बोरई के रास्ते से ही तस्कर ज्यादातर गांजे की तस्करी करते हैं। पुलिस को यहां पर चेकिंग के दौरान समय-समय पर गांजा का मामला मिलता है।