2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Group Marriage: अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए 65 जोड़े, शहर में निकली बारात

Ideal wedding Ceremony: शहर के सामुदायिक भवन में आयोजित आदर्श विवाह में धमतरी ग्रामीण और शहरी और एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद के तहत पंजीकृत 65 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।

less than 1 minute read
Google source verification
dhamtari.jpg

CG News: एकीकृत बाल विकास परियोजना की ओर से शहर में आदर्श विवाह का आयोजन हुआ। इसमें एक ही मंडप में एक साथ 65 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर दाम्पत्य सूत्र में बंधे। वर-वधुओं को आशीष देने के लिए विधायक-महापौर सहित जनप्रतिनिधि भी पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Illegal Alcohol: कवर्धा में कच्ची महुआ शराब की हो रही थी बिक्री, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शहर के सामुदायिक भवन में आयोजित आदर्श विवाह में धमतरी ग्रामीण और शहरी और एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद के तहत पंजीकृत 65 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर, महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक रंजना साहू व अन्य क्षेत्रीय के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जगरानी एक्का आदि ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

दोपहर 12 बजे विंध्यवासिनी मंदिर से एक साथ 65 दूल्हों की बारात निकली। घराती-बाराती सहित कुछ अधिकारी भी बारात में नाचते रहे। सरकारी मंडप में दुर्गा संग रोशन यादव, खेमीन केंवट संग सूरज ठाकुर, रेणुका सिन्हा संग कृष्णा सोनी, दिनेश्वरी ध्रुव संग शीतल ध्रुव, वीनेश्वरी संग देवेन्द्र कुमार, झामित संग दुष्यंत कुमार खरे, कामिनी संग रूपेन्द्र कुमार, यमुना पटेल संग नितिन कुमार, पूनम मानिकपुरी संग अभिजीत दास, चंचल संग टेकेश्वर सहित कुल 65 जोड़ों की शादी कराई गई।

यह भी पढ़ें: इस बात से दुखी युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुबह परिजनों ने इस हाल में देखा शव...मचा कोहराम

प्रति जोड़ा खर्च किए 50 हजार

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार रुपए दिया जाता है। 8 हजार रुपए विवाह आयोजन एवं परिवहन, 6 हजार रू मंगलसूत्र, वर-वधु के कपडे़, श्रृंगार, चुनरी, साफा, 21 हजार रू वधु को 15 हजार रुपए अन्य उपहार सामग्री के लिए दिए जाते हैं।