6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जी नहीं बनाने पर कर दी पत्नी की हत्या फिर रातभर लाश के पास बैठकर बहाता रहा आंसू

एक पति द्वारा गुस्से में आकर चाकू से अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

धमतरी. एक पति द्वारा गुस्से में आकर चाकू से अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि वह शराब पीकर घर आया था तथा पत्नी को फुटू की सब्जी बनाने को कहा। पत्नी ने जब सब्जी बनाने से इंकार कर दिया तो शराबी पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद जब शराब का नशा उतरा तो वह दुखी होकर पत्नी की लाश के पाश ही बैठकर रातभर रोता रहा।उसका कहना है कि शराब के नशे में उसने यह सब किया है जिसके लिए वो कभी खुद को माफ नहीं कर सकता। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरा मामला
यह मामला जिले के वनांचल थाना क्षेत्र मेचका का है। शनिवार की रात 9 बजे ग्राम बरपदर निवासी तीजऊराम ध्रुव (30) बाड़ी से फुटू निकाल कर लाया था। उसने खूब शराब पी रखी थी। फुटू को देकर सब्जी बनाने के लिए पत्नी संगीता बाई (28) को साफ करने के लिए कहा, लेकिन उसने रात होने की बात कहकर फुटू की सफाई करने से इनकार कर दिया। यह बात तीजऊराम को नागवर गुजरी। फिर क्या था, दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर तीजऊ ने जलाऊ लकड़ी से उस पर वार कर दिया, जिससे संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद भी उसका आक्रोश शांत नहीं हुआ, तो घर में रखे चाकू से उस पर वार कर दिया। अत्यधिक चोट लगने से संगीता की मौके पर ही मौत हो गई।

हुआ पश्चाताप
शराब का नशा उतरने पर उसे काफी पश्चताप हुआ। रातभर पत्नी की लाश के पास बैठे रहा। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मेचका टीआई विपिन लकड़ा दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सोमवार को उसे धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें

image