
सुबह बच्चों ने खोला घर का दरवाजा तो कमरे में मिली माँ की अधजली लाश, गांव में फैली सनसनी
धमतरी . शुक्रवार सुबह हैदराबाद में हुए एनकाउंटर के बाद समूचे देश में तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद के नारे तो लग रहे है। लेकिन महिलाओं से हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे है। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलरगांव में शुक्रवार को एक महिला की कमरे में अधजली लाश मिली है। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है । बताया जा रहा है कि मृतका का नाम बसंती प्रजापति है, जो अपने परिवार के साथ रह रही थी।
यह है पूरी घटना
गुरुवार की रात पीड़िता बसंती के दोनों बच्चे अपने दादा के घर सोने चले गए थे। सुबह जब बच्चे वापस लौटे और दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज लगाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। वहीं कमरे के भीतर से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। कुछ लोगों ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। कमरे के भीतर बसंती की अधजली लाश पड़ी हुई थी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया मामले को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।
हैदराबाद केस में आरोपियों का हुआ एनकाउंटर
शुक्रवार को सुबह सुचना मिली की पुलिस घटना स्थल में रिक्रिएशन के लिए चारों आरोपियों को लेकर पहुंची थी जहा उन्होंने पुलिस के चंगुल से भागने का प्रयास किया इसीलिए पुलिस को एनकाउंटर करना पड़ा। वही सभी का कहना है स्वर्गीय प्रियंका को न्याय मिला है। और पुलिस को बधाई दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में चार मामले उजागर
बीते कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से चार दुष्कर्म और शरीर को जलाने का मामला सामने आया है। दुर्ग, अंबिकापुर, जांजगीर - चांपा और बिलासपुर में घटनाएं हुई है। पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर विवेचना में जुटी है। दो मामलों के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
06 Dec 2019 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
