23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से वापस लौटकर जब घरवालों ने खोला दरवाजा, तो नजारा देख फटी रह गई आखें

शादी से लौटकर दरवाजा तो देखकर परिवार रह गया दंग

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Jul 04, 2018

crime news

शादी से वापस लौटकर जब घरवालों ने खोला दरवाजा, तो नजारा देख फटी रही गई आखें

धमतरी . छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के एक सूने मकान में सोना-चांदी के जेवरात समेत हजारों रुपए चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। पुलिस ने मौके का मुआयना कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि शहर का पॉश इलाका होने के बाद भी हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को जब चौकीदार की नजर मकान की क्षतिग्रस्त खिड़की पर पड़ी, तब उसने फोन कर इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। परिजन तब लौटे, तब इस चोरी का खुलासा हुआ।

पुलिस के मुताबिक यहां एचआईजी-22 में रहने वाले सुरेन्द्र शर्मा और उसकी बहू श्रद्धा शर्मा शादी में शमिल होने के लिए बीते 28 जून को राजनांदगांव गए थे। इस बीच सूने मकान का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने खिड़की के रास्ते अंदर प्रवेश किया और आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने की अंगुठी समेत हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि यहां कितने की चोरी हुई है, इसका सही-सही पता नहीं चल सका है।

इधर, चोरी की खबर पाकर डीएसपी पंकज पटेल, कोतवाली टीआई राकेश मिश्रा समेत साइबर क्राइम टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक पड़ताल में करीब 40 से 50 हजार रुपए नगद व पांच सोने की अंगूठी चोरी की बात सामने आई है। कुछ सोने के सिक्के भी गायब होने की बात कही जा रही थी, लेकिन वह जांच में घर में ही मिल गए।

पुलिस ने बताया कि घटना वाले मकान में सीसी टीवी कैमरा नहीं लगा है, लेकिन कालोनी में आसपास के घरों व मुख्य रास्ते के कैमरे का विडियो फूटेज खंगाला जा रहा है। चूंकि जिस तरह से चोरी हुई है, उससे इस घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत जुर्म दर्ज कर अपनी विवेचना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

image