
शादी से लौट रहा था परिवार, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर और...
धमतरी. छत्तीसगढ़ के बस्तर रोड में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उसकी 4 साल की मासूम बेटी और पति भी घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये सड़क हादसा सुबह करीब 8:00 बजे हुआ । धमतरी ब्लाक के ग्राम रावणगुड़ा निवासी भीखम राम साहू अपनी पत्नी रुकमणीबाई और बच्ची गायत्री के साथ एक शादी कार्यक्रम में गया था। सुबह शादी के कार्यक्रम से लौटते समय वो लोग शहर के पास नई मंडी के पास पहुंचे थे कि तभी पीछे की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया ।
यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि महिला रुकमणी बाई साहू (30 साल) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 4 वर्षीय बच्ची गायत्री घायल हो गई . बाइक चला रहे भीखम साहू को चोट नहीं नहीं आई है । राहगीरों की मदद से तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल बच्ची इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर फरार ट्रक की जांच में जुट गई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
25 Apr 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
