31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महतारी वंदन योजना में फिर हो गई बड़ी गड़बड़ी! यहां कई महिलाओं को मिल रहा था 2 हजार रुपए

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। धमतरी जिले में कई महिलाओं को 1 की जगह 2 हजार रुपए मिल रहा था..

2 min read
Google source verification
Mahtari Vandan Yojana

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना को लेकर धमतरी शहर में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां कई महिलाओं को एक हजार की जगह 2 हजार रुपए ट्रांसफर हो जा रहे थे। दरअसल डबल एंट्री होने से महतारी वंदन योजना के 671 हितग्राहियों के खाते को होल्ड कर दिया गया है। बताया गया कि डबल एंट्री होने से हितग्राहियों के खाते में एक साथ दो किश्त जमा हो रही थी। वेरिफिकेशन के बाद साफ्टवेयर ने ऑटोमेटिक खाते को होल्ड कर दिया है। कई हितग्राही ऐसे हैं, जिनके खाते में 5 महीने में 10 हजार की राशि जमा हुई है।

Mahtari Vandan Yojana: ऐसे लोग भी ले रहे थे लाभ

नियमानुसार राशि समावेश होने के बाद इनके खाते में एक हजार रूपए की राशि दी जाएगी। इसी तरह शिक्षक, सरकारी नौकरी कर रहे लोगों ने भी महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। आधार और पेन कार्ड से वेरिफिकेशन के बाद ऐसे हितग्राही स्वमेव ही अपात्र कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana: महतारियों के लिए साय सरकार ने खोला खजाना, बजट में वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

जिन हितग्राहियों के खाते में राशि नहीं आ रही है, उन्हें अपने बैंक खाते में केवायसी और ई-केवायसी अपडेट कराने के लिए कहा जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना धमतरी जिले में 5 मार्च 2024 से शुरू हुई। योजना के तहत कुल 2,36,719 महिलाओं ने आवेदन जमा किया था। 563 अपात्र पाए गए। सत्यापन में 2,35,507 महिलाएं पात्र पाई गईं। सालभर में 1227 हितग्राही मृत्यु हो गई। इस तरह फरवरी-2025 तक कुल 2,34280 हितग्राहियों के खाते में 1000 रूपए के मान से 23 करोड़ 42 लाख 80 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया गया है।

छुुटे हुए पात्र हितग्राहियों को भी मिलेगा योजना का लाभ

इधर पिछले दिनों नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने पहुंची महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने छुटे हुए पात्र हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने की जानकारी दी थी। जल्द ही पोर्टल खुलेगा और नए आवेदकों से नियमानुसार आवेदन भी मंगाया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का ने बताया कि पोर्टल खुलने की सूचना मिल रही है, लेकिन विधिवत आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। शासन से निर्देश मिलने के बाद प्रक्रिया पुन: शुरू की जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी कर रहे हैं।

Story Loader