
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक महिला की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक अपने ही गांव की एक महिला का गला दबाकर हत्या उसे नदी में फेंक दिया।
न्यायालयीन सूत्रों के मुताबिक पिछले साल 17 मई 2018 को युवक राजकुमार ध्रुव (29) पिता श्रीराम ध्रुव ने गांव की एक महिला जागेश्वरी ध्रुव के घर जाकर उसके साथ पहले छककर शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। फिर क्या था, युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घटना का रूप देने के लिए राजकुमार ध्रुव ने उसे बालका नदी में फेंंक दिया। ताकि लोग यह समझे कि वह नहाते समय नदी में डूब गई। इस दरम्यान एक युवक ने उसे देख लिया। बहरहाल, पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302 एवं 201 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले की अंतिम सुनवाई सत्र न्यायालय में हुई। न्यायाधीश सुधीर कुमार ने सभी सबूतों को देखने और गवाहों को सुनने के बाद राजकुमार ध्रुव को दोषी करार दिया। धारा 302 के तहत आजीवन कारावास एवं एक हजार रुपए अर्थदंड तथा धारा 201 के तहत 3 साल सश्रम कारावास एवं एक हजार अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड की राशि अदा नहीं करने पर 3-3 माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
Published on:
28 Feb 2019 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
