
मॉडल युक्ता का मर्डर या सुसाइड, बॉयफ्रेंड ने भी ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, दोनों की मौत से गहराया राज
धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए मॉडल प्रेमिका युक्ता तनेजा (32) की मौत के करीब 28 घंटे के बाद उसका प्रेमी जय उर्फ गोलू साहेब (37) ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। उल्लेखनीय है कि दोनों शादीशुदा थे। इन घटनाओं के बाद दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस पर परिजनों का आरोप(Crime news) है कि जब यह स्पष्ट हो गया था कि युक्ता की मौत के अंतिम समय जय जब वहां मौजूद था, तो पुलिस को सक्रियता दिखाते हुए उसे हिरासत में लेना था। इससे युक्ता की मौत पर से भी पर्दा (Murder Mystery) उठता।
गुरूवार की रात गुंडरदेही के चैनगंज रेलवे ट्रेक में चलती ट्रेन के सामने स्थानीय हटकेशर वार्ड निवासी युवक जय उर्फ गोलू साहेब (37) पिता भरत साहेब की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस घटना में उसकी जांच और कमर का हिस्सा दो टूकड़ों में कट गया। गंभीर अवस्था में उसे गुुंडरदेही अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे राजनांदगांव मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। यहां देर रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि युवक जय गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी अपने होश में था। उसने अपना नाम और भाई विजय साहेब का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया। इसके बाद ही सीएसपी ने कॉल कर इसकी तस्दीक की और विजय साहेब को घटना की जानकारी देकर सीधे राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचने के लिए कहा। विजय व परिजनों के अस्पताल पहुंचने के कुछ देर पहले ही जय की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार युक्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर सेवन से मौत की पुष्टि हुई। उसके शरीर में किसी तरह का कोई निशान भी नहीं मिला। आखिर युक्ता ने स्वयं जहर खाया या फिर उसे किसी ने खिलाया। पुलिस को जब मृतका की बेटी ने जय के घर में आने के बारे में बयान दे दिया था तो फिर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ क्यों नहीं किया गया? क्या जय ब्लेक मेलिंग का शिकार हो रहा था? ये कुछ सवाल ऐसे हैं, जो अब भी रहस्य बने हुए है।
मृतक जय शादीशुदा था। उसका एक बेटा भी है ।परिजनों के अनुसार बुधवार को बच्चे को स्कूल से घर छोडऩे के बाद वह जो निकला था, फिर लौटकर नहीं आया। दूसरे दिन रात में उसकी दुर्घटना की खबर आई।
पुलिस ने बताया कि महिला युक्ता दो महीने पहले ही अपने तीन बच्चों के साथ महालक्ष्मी इन्क्लेव में मकान नंबर 310 में किराए पर रहने लगी थी। अक्सर यहां जय का आना-जाना लगा रहता था। इसके चलते पति मनोहर ने उससे दूर अपने पुस्तैनी मकान में रहने लगा था। वह कभी कभार ही बच्चों से मिलने आता था। उसका कहना था कि युक्ता की मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
पुलिस के अनुसार जय का मृतका युक्ता के साथ पिछले पांच सालों से अफेयर था। अक्सर वे एक-दूसरे से मिलते-जुलते रहते थे। इसके पूर्व वर्ष-2017 में युक्ता ने उस पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराया। पुलिस ने जय के खिलाफ धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया था। करीब 9 महीने तक वह जेल में रहा। दस महीने पहले ही वह जेल से छुटकर आया था। इसके बाद फिर उनका मिलना-जुलना शुरू हो गया। इस बात को लेकर महिला के घर में कलह भी बढ़ गई।
Chhattisgarh Crime की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
Published on:
27 Jul 2019 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
