
सास ने डांट लगाई तो दमाद ने कर दी हत्या ( Photo - Patrika )
Murder News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक सनकी दमाद ने अपनी सास की बेहरमी से हत्या कर दी। आरोपी अपनी पत्नी के बारे में पूछ रहा था, लेकिन सास की समझाइश इतनी बुरी लगी कि उसे कुल्हाड़ी से काट डाला। ( Murder news ) सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
यह मामला धमतरी के सिहावा थाना क्षेत्र का है। आरोपी दामाद ने सास पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद को बताया जा रहा। ( CG News ) सिहावा पुलिस ने बताया कि ग्राम हिंछापुर में गुरूवार को सुरेश कमार अपनी पत्नी कुलेश्वरी कमार से मारपीट कर रहा था। सुरेश शराब के नशे में चूर था।
डर के कारण कुलेश्वरी घर से भाग निकली। इधर पत्नी को ढूंढते सुरेश कमार अपनी सास के घर पहुंच गया। सास जगोतिन बाई कमार (40) से पत्नी के बारे में पूछताछ करने लगा। इसी दौरान जगोतिन बाई ने सुरेश को डांट लगा दी। इससे गुस्से में आकर सुरेश ने पास रखे कुल्हाड़ी से जगोतिन बाई कमार पर हमला कर दिया।
जगोतिन के गले, दाहिने कान के नीचे और पीठ पर गंभीर चोट आई थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी छोटेलाल ध्रुव ने सिहावा थाने में कराई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी सुरेश कमार (21) पिता बिहारी कमार निवासी कोटाभर्री थाना नगरी को गिरफ्तार किया है।
Published on:
05 Sept 2025 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
