9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Vacancy in CG: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी, आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता में भारी छूट, देखें डिटेल्स

New Vacancy in CG: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर है। खासकर कामकाजी महिलाएं भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। किस विभाग में कौन से पद है, देखिए…

less than 1 minute read
Google source verification
New Vacancy in CG

New Vacancy in Chhattisgarh: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। खासकर कामकाजी महिलाओं के लिए महिला एंव बाल विभाग ने खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खास बात यह है कि हाल ही में जारी हुई नोटिफिकेशन में उम्र में बंपर छूट दी गई है। वहीं शैक्षणिक योग्यता भी बहुत कम है।

New Vacancy in CG: इन पदों पर निकली भर्ती

बता दें कि एकीकृत बाल विकास परियोजना के तहत धमतरी जिले के नगरी के तहत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र बेलरगांव चालीपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक आवेदिकाओं से आगामी 23 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे में जारी नोटिफेशन के अनुसार नियम और शर्तों को भली भाति पढ़ने के बाद आवेदन करें।

यह भी पढ़ें: New Vacancy in CG: रोजाना इंटरव्यू के बाद भी महीनेभर में एक डॉक्टर ने ली ज्वाइनिंग, 70 फीसदी पद अभी भी खाली

परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी ने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक आयु की, उसी ग्राम अथवा वार्ड की निवासी और शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं उत्तीर्ण आवेदिका आवेदन कर सकतीं हैं। आवेदन पत्र सीधे अथवा पंजीकृत डाक से जमा किया जा सकता है। आयु के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र एवं मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड की अंकसूची ही मान्य की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क कर नियुक्ति नियमावली का अवलोकन किया जा सकता है।