13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh के इस जिला अस्पताल में ऑपरेशन से होने वाली डिलीवरी पर लगा ब्रेक, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने दिया इस्तीफा

प्रदेश शासन ने जिला अस्पताल को ई-हास्पिटल के रूप में अपग्रेड को तो कर दिया है, लेकिन यहां विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
delivery from operation

Chhattisgarh के इस जिला अस्पताल में आपरेशन से होने वाली डिलीवरी पर लगा ब्रेक, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने दिया इस्तीफा

धमतरी. जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ रोग सर्जन डॉ स्मिता चटर्जी ने अपने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद से अस्पताल में ऑपरेशन से होने वाली डिलवरी पर ब्रेक लग गया है। सूत्रों की मानें तो जून माह में ऐसे 50 से ज्यादा केस को अन्य अस्पतालों में रिफर किया गया है। ऐसे में मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन ने जिला अस्पताल को ई-हास्पिटल के रूप में अपग्रेड को तो कर दिया है, लेकिन यहां विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी बनी हुई है। व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां संविदा डाक्टरों की भर्ती की गई है, जो अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।

प्रसूति विभाग में भी पिछले कई सालों से सर्जन की कमी बनी हुई है। पूर्व में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता चटर्जी को संविदा के तौर पर नियुक्त किया गया था। उनके आने के बाद यहां संभावित महिलाओं की ऑपरेशन से डिलवरी हो रही थी। बताया गया है कि पिछले 3 जून को उन्होंने अपने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद से प्रसूति विभाग में सर्जन की कमी हुई है।

एक जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में रोजाना डिलवरी के लिए औसत 3 महिलाएं भर्ती होती हैे, इनमें ऑपरेशन वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा है। पूर्व मेंं यहां प्रतिमाह 150 से अधिक महिलाओं का डिलवरी निबटाया जाता था, लेकिन वर्तमान में यहां सर्जन की कमी होने के चलते जून माह में अब तक केवल 78 महिलाओं का नार्मल डिलवरी कराया गया है। जबकि अब तक 50 से अधिक महिलाओं को रिफर किया गया है।

वर्तमान में यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आशा त्रिपाठी ही प्रसूता महिलाओं की जांच के बाद नार्मल डिलवरी करा रहीं है, लेकिन डाक्टरों की कमी के चलते उन पर भी काम का बोझ बढ़ गया है। ऐसे में जांच समेत अन्य कार्यों के लिए आने वाली महिलाओं को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। महिला सोनकुंवर देवांगन, रेवती साहू ने शासन-प्रशासन से यहां डाक्टरोंं की नियुक्ति करने की मांग की है।

सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ ने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। निर्देश मिल पर संविदा भर्ती की जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें