
धमतरी. CG Crime news : सोशल मीडिया में क्राइम की खबरें बढ़ती जा रही है। इनमें चाहे धोखाधड़ी के मामले हो या किसी का फोटो, वीडियो वायरल करने की (Obscene video viral) घटना। ताजा मामले में धमतरी पुलिस ने महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो/फोटो अपलोड करने वाले (Dhamtari Police) आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि एनसीआरबी नई दिल्ली से सायबर टीप लाईन रिपोर्ट के संबंध में लिखित पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें अनावेदक के मोबाईल नंबर से धारक द्वारा विभिन्न सोशल मिडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो/फोटो 20 दिसंबर 2020 के समय 7 बजे घटनास्थल ग्राम मेघा थाना मगरलोड जिला धमतरी से वायरल किया है।
आरोपी तुलाराम साहू 34 साल पिता पुनीत राम निवासी वार्ड क्रंमांक 20 छोटी करेली का यह कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध दर्ज किया है। थाना मगरलोड द्वारा अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Published on:
04 Jun 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
