10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये शख्स महिलाओं बच्चों की अश्लील फोटो, वीडियो लेकर सोशल मीडिया में करता था अपलोड, पुलिस ने दबोचा

CG Crime news : पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल (Dhamtari News) भेज दिया गया।

2 min read
Google source verification
dhamtari_police_.jpg

धमतरी. CG Crime news : सोशल मीडिया में क्राइम की खबरें बढ़ती जा रही है। इनमें चाहे धोखाधड़ी के मामले हो या किसी का फोटो, वीडियो वायरल करने की (Obscene video viral) घटना। ताजा मामले में धमतरी पुलिस ने महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो/फोटो अपलोड करने वाले (Dhamtari Police) आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : Balasor Train Accident Effect : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, कई ट्रेनें हुई रद्द, कुछ का बदला समय और रूट

पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि एनसीआरबी नई दिल्ली से सायबर टीप लाईन रिपोर्ट के संबंध में लिखित पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें अनावेदक के मोबाईल नंबर से धारक द्वारा विभिन्न सोशल मिडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो/फोटो 20 दिसंबर 2020 के समय 7 बजे घटनास्थल ग्राम मेघा थाना मगरलोड जिला धमतरी से वायरल किया है।

आरोपी तुलाराम साहू 34 साल पिता पुनीत राम निवासी वार्ड क्रंमांक 20 छोटी करेली का यह कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध दर्ज किया है। थाना मगरलोड द्वारा अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।