30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान केन्द्रों में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने 17 माओवादियों पर घोषित किया लाखों रूपए का ईनाम

पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय 17 माओवादियों पर लाखों रूपए का ईनाम घोषित किया है।

2 min read
Google source verification

धमतरी

image

Deepak Sahu

Oct 23, 2018

CG NEWS

मतदान केन्द्रों में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने 17 माओवादियों पर घोषित किया लाखों रूपए का ईनाम

धमतरी. धमतरी जिला पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय 17 माओवादियों पर लाखों रूपए का ईनाम घोषित किया है। इस संबंध में जगह-जगह बेनर-पोस्टर लगाया गया है। उधर चुनाव में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीआरपीएफ और पुलिस के जवान घने जंगलों में जाकर सर्चिंग कर रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार माओवादियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माओवादी विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसात्मक घटना को अंजाम दे सकते हैं। शायद यही वजह है कि पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है। माओवादियों के प्रभाव वाले रिसगांव, खल्लारी, एकावरी, बोराई, लिखमा, सांकरा, मौहाबाहरा, आमाबाहरा, फरसगांव, मांदागिरी, करही, गायताबाहरा, संदबाहरा, खालगढ़, बोईरगांव, उजरावन आदि में सीआरपीएफ लगातार सर्चिंग कर रही है। पुलिस ने मुखबीरों का जाल भी फैला दिया है। इसके अलावा अपने नेटवर्क के माध्यम से यहां सक्रिय माओवादियों की पल-पल की खबर ली जा रही है।

उल्लेखनीय है कि माओवादियों ने पिछले दिनों बैनर-पोस्टर लगाकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है। इसके जवाब में पुलिस ने भी बैनर-पोस्टर लगाकर माओवादी कमांडर मल्ला राजा रेड्डी उर्फ संग्राम, कार्तिक उर्फ दशरू, अलवाल चन्द्रहास उर्फ पांडू, इर्री मोहन रेड्डी उर्फ भास्कर पर 40-40 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके अलावा माओवादी जयराम उर्फ गुड्डू, सत्यम गावड़े, प्रवीण पर 8 लाख, रूपेश उर्फ नरेश, अजीत पर 5 लाख, दीपक, टीकेश उर्फ टिकेश्वर, जानसी उर्फ मीना गावड़े, शांति उर्फ, प्रमिला उर्फ गणेशी, रामदास, राजू पर 1 लाख रुपए का इनाम रखा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त माओवादियों को गिरफ्तार कराने में मदद करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए २६ अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यहां के 120 मतदान केन्द्रों को अपनी सुरक्षा के घेरे में ले लिया है। इसके अलावा 28 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में 24 घंटे पुलिस गश्त कर रही है।

पुलिस के अनुसार माओवादी हर बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते हैं। इसके बावजूद क्षेत्र के जागरूक मतदाता बेखौफ होकर मतदान करने के लिए आगे आते हैं। यही वजह है कि पिछले 2013 के विधानसभा चुनाव में माओवाद प्रभावित ग्राम मेचका में 956, नवागांव (सा.) में 1209, रतावा में 1060, बेलरबाहरा में 494, अरसीकन्हार में 302, बोराई में 895, मैनपुर 366, लिखमा में 827, खल्लारी में 356, आमझर में 334 तथा रिसगांव में 423 मतदाताओं ने लोकतंत्र पर भरोसा जताया।

Story Loader