17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान, 13 चालकों पर हुई कार्रवाई

Dhamtari News : शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी वाहनों के चलते हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टै्रफिक पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान, 13  चालकों पर हुई कार्रवाई

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान, 13 चालकों पर हुई कार्रवाई

धमतरी. शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी वाहनों के चलते हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टै्रफिक पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।नियमों का पालन नहीं करने वाले भारी मालवाहक वाहनों की जांच कर उनके चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इससे उनमें हड़कंप मच गया है।


उल्लेखनीय है कि बारिश के बाद से शहर की सड़कों की हालत खराब है। ऐसे में भारी माल वाहक वाहनों के चलते शहर में सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वूद्धि हुई है। ऐसे में एसपी से मिले निर्देश के बाद टै्रफिक व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस की अलग-अलग टीम ने अर्जुनी मोड़, नगरी रोड, रत्नाबांधा चौक और अम्बेडकर चौक में भारी माल वाहनों की जांच-पड़ताल किया गया।

सूत्रों की मानें तो करीब दर्जन भर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर शमन शुल्क वसूला गया है। इसके साथ ही उनके लायसेंस, सामानों की बिल्टी की भी जांच की गई। इसी तरह रॉग साइड में चलने वाले वाहन चालकों को पहले समझाईश दी गई। इसके दोपहर बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

इसके लिए सिहावा चौक, मकई चौक और रत्नाबांधा चौक में टै्रफिक पुलिस की ओर से रॉग साइड चलने वाले करीब ६५ वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है। इसके अलावा उनके पालकों को भी फोन काल कर समझाईश दिया गया है। इसके बाद यदि पकड़ जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।


इन प्रकरणों को भेजा जाएगा न्यायालय


बताया गया है कि तीन बार से अधिक नियमों का उल्लंघन करने, बिना लायसेंस के वाहन चलाने, एक्सपायरी डेट लायसेंस लेकर वाहन चलाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, रेड सिंग्नल जंप समेत अन्य विशेषज्ञ प्रकार के प्रकरणों का पंचनामा तैयार कर कार्रवाई के लिए इसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिए भी तैयारी किया जा रहा है।

टै्रफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालों को बख्शा नहीं जाएगा। ओवरलोड माल वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। उन्हें नियमों का पालन करने के लिए समझाइश दी जा रही है।
मणीशंकर चंद्रा, डीएसपी टै्रफिक