
ढोंगी बाबा झाड़-फूंक के बहाने महिलाओं से करता था अश्लील हरकत
धमतरी. ढोंगी तांत्रिक पर पुलिस का शिकंजा और कसता ही जा रहा है। गुरूवार को उसके खिलाफ थाने में तीसरा मामला दर्ज हुआ, जिसमें पीडि़त ने बताया कि उसके पिता के उपचार के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठ लिया। उपचार से वह ठीक तो नहीं हुआ, लेकिन चार महीने बाद उसकी मौत हो गई।
गौतरलब है कि तंत्र मंत्र से शारीरिक तकलीफ दूर करने का झांसा देकर वह पीडि़तों को इतना डरा-धमका देता था कि लोग इसकी जानकारी बाहर में किसी को भी नहीं बताते थे। पखवाड़ेभर के भीतर थाने में उसके खिलाफ तीसरा मामला दर्ज हुआ है। कुरूद ब्लाक के ग्राम मंदरौद निवासी रमेश निषाद (32) पिता सुकालू राम ने थाना पहुंचकर बताया कि उसके पिता सुकालू राम (61) को शारीरिक तकलीफ थी, जिसके चलते वह उक्त तांत्रिक के पास आया था।
उसने परिजनों को अनहोनी होने की बात कहकर इतना डरा-धमका दिया कि वे लोग झाड़ फूंक के लिए राजी हो गए। अस्पताल का इलाज उसने बंद करा दिया था। पूजा के लिए पहली किश्त में उसने डेढ़ लाख रुपए लिया। पूजा पाठ के बाद भी उसके पिता के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टे और सेहत खराब होती गई। इसके बाद फिर एक बार विशेष पूजा-पाठ करने की बात कहकर तांत्रिक ने उनसे डेढ़ लाख रुपए की मांग की।
उसने कहा कि उसके पिता के सीना में किसी का किया-धरा कौड़ी, नींबू आदि फंसा हुआ है, जिसे निकालना जरूरी है। आप सभी परिजन कमरे के बाहर इंतजार करें, मैं अंदर विशेष अनुष्ठान कर उनकी तकलीफ को दूर करता हूं, यह कहकर वह कमरे में गया और सीना में छोटा सा चीरा लगाकर नींबू निकालने की बात बताई। इस तंत्र विद्या के बावजूद उसकी सेहत नहीं सुधरी और बीते 23 मार्च को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Published on:
07 Sept 2017 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
