5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा ! गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहा था परिवार, रास्ते में हुई पिकअप से जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत..

Dhamtari Road Accidnet : गर्भवती महिला को डिलवरी कराने के लिए धमतरी जिला अस्पताल आते समय बेलोरो और पिकअप की भिड़ंत में ससुर की दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
CG Road Accident

हादसा ! गर्भवती महिला व परिवार हादसा का शिकार

CG Road Accidnet : धमतरी। गर्भवती महिला को डिलवरी कराने के लिए धमतरी जिला अस्पताल आते समय बेलोरो और पिकअप की भिड़ंत में ससुर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मितानिन समेत पांच लोगों को चोटें आई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे ग्राम कर्रेमुड़ा (दुगली) निवासी गर्भवती गीता बाई मरकाम को 9 महीने पूरा होने पर प्रसव पीड़ा उठी। इस पर ससुर रामस्वरूप मरकाम तत्काल रात में बेलोरो वाहन बुलाकर गीता बाई को डिलवरी कराने के लिए नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया। वहां डाक्टरों ने उनकी स्थिति को देखकर धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े: CG Politics : कांग्रेस विधायक मंडावी ने BJP पर बोला हमला, कहा- भय और डर को पैदा कर टिकट पाना चाहते हैं भाजपाई

CG Road Accident : इस पर बेलोरो वाहन से उन्हें जिला अस्पताल लाया जा रहा था, तभी केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रम्हणबाहरा के पास सामने से आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई। यह दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि बेलोरो में सवार गर्भवती गीता बाई, माता रक्सा बाई, दामाद हंसीराम, मितानिन बेदबाई मरकाम, ससुर रामस्वरूप मरकाम, ड्राइवर फूलचंद मरकाम तथा कंडक्टर फौजमल यादव घायल हो गए। राहगीरों (road accident news) की मदद से 108 संजीवनी एम्बुलेंस से धमतरी लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ससुर रामस्वरूप मरकाम की मौत हो गई।

बेटी को दिया जन्म

CG Road Accidnet : उधर, दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती गर्भवती गीता बाई की सेहत को लेकर परिजन चिंता जता रहे थे, लेकिन वह सुरक्षित है। उसने मंगलवार को बेटी को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े: CG Politics : 'आप' ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कहा- कांग्रेस व भाजपा ने भ्रष्टाचार व घोटालों का बनाया गढ़