
आस्था का उड़ाया मजाक, पुजारी ने मंदिर में ही दिव्यांग की लूट ली अस्मत
धमतरी छत्तीसगढ़ में लगातार दुष्कर्म के अपराध बढ़ते ही जा रहे है। धमतरी जिले एक ऐसा शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक दिव्यांग लडक़ी को मंदिर में ले जाकर पुजारी ने दुष्कर्म किया।
यह मामला शहर के इतवारी बाजार स्थित एक प्राचीन मंदिर का है। न्यायालयीन सूत्रों के मुताबिक छह माह पूर्व रामबाग क्षेत्र में रहने वाली एक दिव्यांग लडक़ी 24 अप्रैल 2018 को कम्प्यूटर क्लास से घर लौट रही थी। बैसाखी के सहारे चलते हुए शाम 5 बजे जैसे ही वह इतवारी बाजार के नजदीक पहुंची, तो यहां एक मंदिर के आगे खड़े युवक रमाशंकर (28) उर्फ रमाकांत वैष्णव पिता स्व. लक्ष्मण दास ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे खींचते हुए मंदिर के अंदर ले गया।
इसके बाद मंदिर में बने एक कमरे में ले जाकर जबर्दस्ती उससे दुष्कर्म किया। थोड़े देर बाद लडक़ी को होश आया, तो वह रोते-बिखलते हुए किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद सीधे कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया। डॉक्टरी मुलाहिजा और लडक़ी के इलाज पश्चात बयान दर्ज कर धारा 342, 376, 506 के तहत केस डायरी न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां मामले की अंतिम सुनवाई अपर सत्र न्यायालय (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में हुई। छह महीने के अंदर इसका फैसला भी आ गया
Published on:
30 Oct 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allधमतरी
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
